August 3, 2025 11:02 am
ब्रेकिंग
अमेरिका के फैसले से चिंतित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू, बताया टैरिफ से क्या होगा नुकसान, ऐसे न... इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल? जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था 98 मौतें, 1500 से ज्यादा घर जमींदोज, 387 सड़कें ब्लॉक…हिमाचल में मौसम का कहर; उत्तराखंड में भी तबाही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार
दिल्ली/NCR

भीगने को तैयार हो जाएं दिल्ली वाले, NCR में होगी झमाझम बारिश… जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम?

दिल्ली एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिल्ली में आने वाले 5 से 6 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. इसकी शुरुआत मंगलवार की शाम से हो सकती है. विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 20 मई से लेकर 27 मई तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बरसात भी देखने को मिल सकती है.

कुल मिलाकर मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के सही होने पर लोगों के चहरों से पसीना गायब हो सकता है और उन्हें झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है. विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि, आम तौर पर इसके 38 डिग्री तक रहने के आसार हैं.

कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की शाम से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल सकता है. इस जदौरान आंधी-तूफान और बिजली के कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. यही नहीं, 20 मई को बदलते मौसम में हवा की गति के भी तेज रहने की संभावना जताई गई है.

20 मई को होने वाली हलचल का असर 21 मई को देखने को मिल सकता है. तापमान में गिरावट हो सकती है. विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान घटकर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. बुधवार को एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

22 मई का मौसम भी कुछ हद तक 21 मई जैसा रहने वाला है. हालांकि, इस दिन तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन अधिकतम तापमान और अधिक हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद के दो दिनों तक मौसम स्थिर रह सकता है. लेकिन वीकेंड पर लोगों को और ठंडक मिल सकती है.

वीकेंड यानी आने वाले शनिवार और रविवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मध्य दिल्ली, बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

Related Articles

Back to top button