August 7, 2025 12:40 pm
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
पंजाब

Civil Hospital में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया जबरदस्त हंगामा

फगवाड़ा : सिविल अस्पताल में युवक की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल के रूप में हुई है। मृतक कपिल के परिजनों ने उसकी मौत और सरकारी अस्पताल में मिले इलाज को लेकर कई आरोप लगाए हैं।

इस बीच अस्पताल के इमरजेंसी रूम में विवाद बढ़ गया और अचानक हिंसक भीड़ ने अस्पताल की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकारी डॉक्टरों ने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों सहित फगवाड़ा पुलिस और एसएमओ को सूचित किया। इस बारे में बात करते हुए एक सरकारी डॉक्टर ने बताया कि विवाद के दौरान भीड़ ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत बेहद गंभीर है।

उसे पहले सरकारी अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन 19 मई को उसके परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए दोबारा सरकारी अस्पताल ले आए। फिर भी, उनके परिवार के सदस्यों को उनकी अत्यंत गंभीर स्थिति के बारे में बताया गया। इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद भारी हंगामा मच गया है।

Related Articles

Back to top button