August 5, 2025 12:02 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

आंधी-बारिश… दिल्ली में अगले 48 घंटे मौसम का ‘डबल अटैक’, हिमाचल में गिरेंगे ओले, जानें 10 राज्यों का मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां बुधवार को आई आंधी-तूफान के बाद से दिल्ली का मौसम तब्दील हो गया है. अब मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को भी दिल्ली में तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि इसके बाद 25 मई से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

23 से 28 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ आंधी चलने की संभावना है. 24 मई को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

23 से 28 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मराठवाड़ा में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 23 से 27 मई के दौरान असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. 23 से 25 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.

यहां चलेंगी तेज हवाएं

23 से 26 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 23 से 25 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है. 23 मई यानी आज पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा और मैदानी इलाकों में भी तेज हवाएं चलने की संभावना है.

बाकी राज्यों का ये है हाल

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 23 से 28 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में भी बिजली कड़ने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 23 से 24 मई के दौरान उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ओलावृष्टि की संभावना

23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 23 से 25 ​​मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट उसके बाद के 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद के 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद के 5 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button