August 5, 2025 12:28 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
बिहार

दीदी के देवर में दिखता था हमसफर… बीच में रोड़ा बन रहा था पति, रात को बुलाया और कर डाला काम तमाम

बिहार के सारण के सोनपुर में एक पत्नी ने अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पहले पत्नी ने अपने पति को अपने मायके बुलाया और इसके बाद साजिश के तहत अपनी मां और अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. महिला ने मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का गला दबाकर उसे मार डाला. अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के माधोपुर राम के रहने वाले दुखी महतो के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे सुनील कुमार की शादी तीन साल पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ससुराल में नहीं रहती थी. वह ज्यादातर समय अपने मायके में बिताती थी. बहू का उसकी बड़ी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बहन का देवर है महिला का बॉयफ्रेंड

बुधवार, 12 मई की शाम को सुनील की पत्नी ने उसे अपने मायके शिकारपुर बुलाया. वहां पत्नी के बॉयफ्रेंड और उसकी मां ने मिलकर सुनील का गला दबाकर हत्या कर दी. जांच में पता चला है कि पत्नी का बॉयफ्रेंड उसकी बड़ी बहन का देवर है. आरोपी का घर वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड में है. तीन महीने पहले भी बॉयफ्रेंड ने सुनील को अपने घर बुलाकर मारपीट की थी. वह लगातार सुनील को जान से मारने की धमकी भी देता था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को जानकारी दी. जब परिवार वाले शिकारपुर पहुंचे तो सुनील का शव बिछावन पर पड़ा मिला. सोनपुर थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. सोनपुर अपर थानाध्यक्ष मिनीमा कुमारी के मुताबिक मामले की जांच जारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. सनील की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है.

Related Articles

Back to top button