July 8, 2025 6:38 pm
ब्रेकिंग
चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ शख्स, मेडिकल कराने पहुंची पुलिस… फिर चकमा देकर हुआ फरार बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल... मराठी VS हिंदी की बहस गरमाई… मराठी टीचर्स सैलरी के लिए कर रहे प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ MNS कार्यकर्ताओं ... दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला अहमदाबाद विमान हादसे में जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें अब तक क्या सच आया सामने डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर वि... महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल
उत्तरप्रदेश

ससुराल आया, खाना खाया, फिर साली संग फरार हो गया जीजा… 3 बच्चों का है बाप, पत्नी परेशान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश में जुट गई है. परिवार ने कहा कि रात में हम सब खाना खाकर सो गए थे, लेकिन जब हमने सुबह उठकर देखा तो नाबालिग बेटी गायब थी. इस बीच उन्हें पता चला कि दामाद भी फरार है.

पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी करीब दस साल पहले रामपुर जिले के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ की थी. शादी के बाद से ही दामाद का उनके घर आना-जाना लगा रहता था. 24 मई को भी वह उनके घर आया था और रात का खाना खाकर वहीं रुक गया. परिवार वालों का कहना है कि रात में सब लोग खाना खाने के बाद सो गए थे, लेकिन सुबह जब सभी की आंख खुली, तो नाबालिग बेटी गायब थी.

दामाद के परिवार ने दी धमकी

घर में ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिली. साथ ही दामाद भी घर से गायब था. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि कहीं दामाद ही उसे भगाकर तो नहीं ले गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत दामाद के परिजनों से बात की, लेकिन वहां से मदद की जगह धमकी मिली. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने दामाद के घर वालों से शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया. इतना ही नहीं, उनकी बड़ी बेटी को भी मारपीट के बाद तीन बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया गया. ये घटना उनके लिए बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली रही.

नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की उम्र सिर्फ 15 साल है, ऐसे में मामला गंभीर है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. ये पूरा मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दबी जुबान में घटना की निंदा कर रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हैं. वहीं, परिजनों का बच्ची के जाने के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

शाही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा और किशोरी को सुरक्षित बरामद किया जाएगा. पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें पुलिस से न्याय की पूरी उम्मीद है. उन्होंने अपील की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनकी बेटी को सकुशल घर लाया जाए.

यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है और यह दिखाती है कि किस तरह भरोसे को तोड़ा जा सकता है. पुलिस की जांच से जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button