August 5, 2025 3:23 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
उत्तरप्रदेश

अयोध्या: ‘1 दिन धरने का भरो 50 लाख रुपये…’, मजदूर ने 20 दिन किया विरोध-प्रदर्शन, बिजली विभाग ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर है. यहां बिजली निगम की नीतियों का विरोध कर रहे मजदूर यूनियन के नेता को निगम अधिकारियों ने साढ़े पांच करोड़ का नोटिस थमा दिया है. आरोप है कि मजदूर नेता के धरने की वजह से विभाग को भारी नुकसान हुआ है और इस नुकसान की भरपायी उन्हें खुद करनी होगी. इसी के साथ विद्युत निगम के एक्सईएन ने मजदूर नेता को तय की गई राशि को जमा कराने के लिए 25 जून तक की समय सीमा भी तय कर दी है.

एक्सईएन की ओर से जारी यह नोटिस इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में बिजली निगम संविदाकर्मियों को बिना नोटिस के ही बाहर निकाल रही थी. इसके विरोध में विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष जय गोविंद सिंह मुख्य अभियंता (वितरण) अशोक कुमार चौरसिया के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे. उनका यह धरना 22 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चला था. इसके बाद एक्सईएन ने जय गोविंद सिंह को एक रिकवरी नोटिस थमा दिया है. इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि धरना प्रदर्शन की वजह से विद्युत विभाग को राजस्व हानि हुई है.

नोटिस में बताया साढ़े पांच करोड़ का नुकसान

एक्सईएन ने राजस्व हानि निर्धारित करते हुए इसकी भरपायी के लिए जय गोविंद सिंह को आदेश दिया है. उन्होंने बताया है कि 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (50 लाख प्रतिदिन के हिसाब से) 4.5 करोड़ की राजस्व हानि हुई है. वहीं 1 मई से 10 मई तक (10 लाख प्रतिदिन के हिसाब से) करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसलिए जय गोविंद सिंह को राजस्व नुकसान की पूरी रकम यानी साढ़े पांच करोड़ रुपये विभाग में जमा करने होंगे.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही नोटिस

इसके लिए उन्होंने अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की है. एक्सईएन का यह नोटिस इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें लोग बिजली निगम में लोकतंत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि लोकतांत्रिक भारत में कब से धरना और प्रदर्शन अवैध हो गया. क्या इस देश में हक की लड़ाई पर भी प्रतिबंध है. हालांकि मजदूर नेताओं ने खुद इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है.

एक्सईएन बोले- अभी बिजी हूं

इस घटना के संबंध में TV9 भारतवर्ष ने एक्सईएन से बात करने की कोशिश की. पहले तो उन्होंने तीन बार फोन ही नहीं उठाया. चौथी बार उठाया भी तो कहा कि वह बिजी हैं और बाद में बात करेंगे. उन्होंने इस संबंध में जवाब देने के लिए एक-दो तारीख को ऑफिस आकर बात करने को कहा है.

Related Articles

Back to top button