August 5, 2025 10:46 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
छत्तीसगढ़

अग्रवाल संगठन के 150 सदस्यौ के दल ने रद्द की तुर्किस्तान की यात्रा

संगठन का 150 सदस्यों का यह दल अब तुर्किस्तान की बजाय वियतनाम की यात्रा पर जाएगा

बिलासपुर। 24 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 150 सदस्यों का दल तुर्किस्तान की यात्रा पर जाने पूरी प्लानिंग निश्चित कर चुका था, परंतु भारत पाकिस्तान युद्ध में तुर्किस्तान के द्वारा पाकिस्तान का साथ देने की वजह से आज हुई बिलासपुर में एक वृत्त बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं विदेश यात्रा संयोजक श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू के आवाहन पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से तुर्किस्तान जाने का अपना फैसला बदल डाला।

*जो हमारा नहीं वह, किसी काम का नहीं*
जिस देश ने परोक्ष या अपरोक्ष रूप से पाकिस्तान को सपोर्ट किया है, ऐसे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में हम कोई योगदान नहीं देंगे, ना तो हम तुर्किस्तान की यात्रा करेंगे बल्कि और कोई जाने वाले होंगे उन्हें भी हम सचेत करेंगे कि वे न जाएं.
संगठन का 150 सदस्यों का यह दल अब तुर्किस्तान की बजाय वियतनाम की यात्रा करेगा।

यात्रा के सहसंयोजक सुरेश मंगल बिल्हा ने विस्तृत रूप से बताया कि , छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा इस वर्ष अग्रवाल समाज के सदस्यों के लिए तुर्किस्तान का विदेश यात्रा जाने का प्रोग्राम तय हुआ था, परंतु अभी तुर्किस्तान नेयुद्ध के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया, इसलिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की एक विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहे, डॉक्टर अशोक अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों की राय से घोषणा की कि अब यह शैक्षणिक टूर तुर्किस्तान नहीं जावेगा। हम सभी इस वर्ष वियतनाम जाएंगे ।
प्रत्येक उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर ,इस घोषणा की प्रशंसा करते हुए सहमति प्रदान की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button