July 1, 2025 7:44 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
उत्तरप्रदेश

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम पुरानी बात! ब्रजघाट में बाईपास और नया पुल बढ़ाएगा रफ्तार, NHAI ने बनाया नया प्लान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अमरोहा, मुरादाबाद या रामपुर-बरेली जाने के लिए अब जद्दोजहद नहीं करनी होगी. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जोया में हाइवे के चौड़ीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है. अब एनएचएआई ने ब्रजघाट में भी बाईपास और गंगा पर नया पुल बनाकर जाम का स्थाई समाधान निकालने की योजना बनाई है. इस योजना को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और जल्द से जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने को कहा है. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट पर अगले दो से तीन महीने के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा.

इस योजना की बड़ी बात यह है कि बाईपास बनने से वाहनों को स्नान घाट पर लगने वाले जाम से जूझने की जरूरत नहीं होगी. वहीं गंगा पर नया पुल बन जाने से मौजूदा ब्रिज पर भी दबाव कम हो जाएगा. इससे ब्रजघाट पर स्नान, पूजा-पाठ के अलावा अपनों के अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को भी किसी तरह के जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी. इसके लिए एनएचएआई ने करीब 8 किमी लंबा और 6 लेन तक चौड़ा बाईपास बनाने का फैसला किया है. इसी के साथ गंगा पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा.

50 हजार वाहनों का है ट्रैफिक

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट में करीब 50 हजार वालों का ट्रैफिक लोड है. वहीं पर्व-त्योहारों के समय यह ट्रैफिक लोग लगभग डबल हो जाता है. चूंकि ब्रजघाट में गंगा नदी पर पहले से चार लेन का ही ब्रिज है, ऐसी स्थिति यहां बॉटलनेक की स्थिति बन जाती है. इसके चलते आए दिन जाम लगता रहता है. कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है 12 से 15 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं. ऐसे हालात में कोई गाड़ी खराब हो जाए तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है.

श्मशान के पास से निकलेगा बाईपास

इस समस्या को देखते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पिछले साल बाईपास का प्लान तैयार किया था. उस समय भी बाईपास की लंबाई 8 किमी और चौड़ाई 6 लेन ही थी, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से इस प्लान को रिजेक्ट कर दिया गया. अब विभाग ने एक नया प्लान तैयार किया और इस प्लान को मंजूरी भी मिल गई है. इस प्लान में गंगा पर नए पुल की मंजूरी दी गई है. यह पुल बाईपास पर मौजूदा पुल की पूर्व दिशा में बनेगा और श्मशान के पास से होकर टोल प्लाजा के पास वापस हाईवे को कनेक्ट करेगा. एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के मुताबिक इस योजना पर जल्द काम शुरू किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button