August 3, 2025 11:34 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

‘मेरा ट्रांसफर काशीपुर क्यों किया…’, भिड़ गए दो IRS अफसर गौरव और योगेंद्र, बंद कमरे में क्या हुआ, कहीं असल फसाद की जड़ ये तो नहीं?

इस वक्त पूरे देश में उत्तर प्रदेश के दो IRS अधिकारी चर्चा में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे लखनऊ के आयकर विभाग ऑफिस में ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा (IRS Yogendra Mishra) और आईआरएस गौरव गर्ग (IRS Gaurav Garg) के बीच मारपीट हुई. इसके पीछे का असल कारण अब सामने आया है. दोनों IRS अधिकारियों के बीच मारपीट का कारण बना आरटीआई. बताया जा रहा है कि योगेंद्र मिश्रा अपने ट्रांसफर के बारे में आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल करना चाहते थे.

बताया जा रहा है कि आयकर भवन में एक वरिष्ठ अधिकारी एक अन्य आयकर अधिकारी किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच डिप्टी उपायुक्त गौरव गर्ग भी वहां आ गए. कुछ देर बाद लखनऊ से उतराखंड के काशीपुर स्थानांतरित संयुक्त आयुंक्त योगेंद्र मिश्रा भी पहुंचे. एक आरटीआई के जवाब को लेकर गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच विवाद शुरू हुआ. बढ़ते-बढ़ते यह हाथापाई तक पहुंच गया. सूत्रों के अनुसार, गौरव गर्ग और योगेन्द्र मिश्रा के संबंध कानपुर में तैनाती के दौरान खराब हो गए थे. वहां इन्वेस्टिगेशन चार्ज के आदान-प्रदान के बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी. फिर दोनों के बीच तल्खी लखनऊ में तैनाती के दौरान और बढ़ गईं.

संयुक्त आयुक्त योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि उन्होंने एक RTI में पूछा था कि उनके तबादले के पीछे वजह क्या है? क्यों उन्हें काशीपुर ट्रांसफर किया गया? उनका आरोप है कि संवेदनशील मामले को लीक किया गया था. मुख्यालय में रहते आरटीआई का जवाब नहीं दिया जा रहा था. योगेंद्र के मुताबिक, गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारी के सामने उन्होंने गौरव से कहा कि आरटीआई का जवाब तो दे दीजिए. इस पर गौरव ने कहा- अपील में जाइए. बस यहीं से फिर मामला इतना बिगड़ा कि दोनों के बीच बहसबाजी हो गई. फिर उनके बीच मारपीट शुरू हो गई.

अभी दर्ज नहीं की गई FIR

इस घटना के बाद ऑफिस में अफरातफरी मची रही. मारपीट में घायल IRS गौरव गर्ग को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. आयकर विभाग ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. वहीं, हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. देखना होगा कि मामले में आगे क्या होता है.

Related Articles

Back to top button