August 4, 2025 7:44 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

बिहार चुनाव में बीजेपी का टिकट पाने के लिए पीएम मोदी ने नेताओं के सामने रखी ये 1 जरूरी शर्त

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. सभी के सामने एक ही सबसे बड़ी चुनौती है कि किसे-कहां से टिकट दिया जाए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के सामने टिकट पाने के लिए एक जरूरी शर्त रखी है. इसके अलावा उन्होंने परिवारवाद और जमींदारी प्रथा का जिक्र किया है.

पीएम मोदी ने गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर बीजेपी नेताओं को कई नसीहतें दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि चार पीढ़ी के बाद आज बीजेपी यहां पहुंची है, जोकि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी कार्यकर्ता पूर्वजों के बलिदान को याद रखें. उन्हीं के बलिदान के बाद आज हम यहां तक पहुंच पाए हैं.

दल बदलू के लिए पीएम मोदी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि पार्टी में सबसे बड़ी पूंजी धैर्य है. धैर्य से हैं, तो मान सम्मान मिलेगा. चुनाव आता है तो दूसरे दल में चले जाते हैं और फिर लौटकर वापस अपनी पार्टी में चले आते हैं. उससेआपका महत्व घट जाता है. पीएम मोदी ने नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में परिवारवाद नहीं होना चाहिए. जमींदारी प्रथा नहीं होनी चाहिए. ऐसा नहीं हो कि ‘आप नहीं हैं, तो आपके पुत्र हों’ यह नहीं होना चाहिए. कार्यकर्ता मेहनत क्यों करता है, उसके मेहनत का फल क्यों नहीं मिलना चाहिए?

50 हजार से अधिक फॉलोअर होने रखी शर्त

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ को मजबूत कीजिए, बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव जीतेंगे. उन्होंने सबसे बड़ी शर्त रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए, जो भी उम्मीदवारी चाहते हैं कम से कम 50 हजार से अधिक उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर होना चाहिए. दरअसल, पीएम मोदी के खुद सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लोगों तक पहुंचाएं

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के सकारात्मक कामकाज को जमीनी स्तर पर लोगों को जाकर बताइए और उन्हें जागरूक करिए. पूरे दुनिया में जिस तरह से पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में नंगा किया गया, इसे जमीनी स्तर पर लोगों को बताइए और कैसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई हुई इस बात को भी लोगों को बताने की जरूरत है. इसके अलावा मन की बात सभी बूथ पर लोगों को सुनाई जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button