July 8, 2025 4:31 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
उत्तरप्रदेश

जेठ ने बहू संग किया ऐसा कांड, वीडियो लेकर थाने पहुंची विवाहिता, बोली- वो मुझे मार डालेंगे

साहब! मुझे बचा लीजिए. वो मुझे मार डालेंगे… हांफते हुए एक महिला थाने पहुंची. पुलिस वालों ने उसे कुर्सी पर बैठाया. पीने को पानी दिया. बोले- हमें पूरी बात बताओ. महिला ने कहा- साहब ये वीडियो देखिए. मेरे जेठ ने मुझे सरेआम डंडे से पीटा है. अब वो धमकी दे रहे हैं कि मुझे जान से मार डालेंगे. मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का है.

महिला भिनगा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. जेठ पर उसने डंडे से पिटाई और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मुजेहना गांव की रहने वाली राजकुमारी ने पुलिस को बताया- मेरे जेठ मिश्रीलाल ने 27 मई को मुझे सबके सामने डंडे से पीटा. इसका वीडियो भी मेरे पास है. यह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में दिखा कि एक व्यक्ति हाथ में लाठी लिए हुए महिला को गालियां दे रहा है. वह महिला की तरफ मारने के लिए दौड़ता भी दिखाई दिया. वीडियो में दो और युवक भी लाठी-डंडों के साथ नजर आए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे महिला की मदद कर रहे थे या फिर आरोपी के साथ में थे.

गाली गलौज करके पीटा

पीड़ित महिला राजकुमारी ने भिनगा कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया- भिनगा क्षेत्र के मुंजेहना में रहने वाली राज कुमारी ने गुरुवार को थानें में तहरीर देकर अपने ही जेठ पर लाठी डंडे से पिटाई का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका जेठ मिश्रीलाल उसे हमेशा परेशान करता है. 27 मई की रात में जेठ ने विवाद शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई करने लगा. चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने मौके पर आकर छुड़ाया. इसके बाद जेठ पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की देने लगा. महिला ने कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button