August 7, 2025 5:16 pm
ब्रेकिंग
जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’
मध्यप्रदेश

जावद में अफीम तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था डिलीवरी

जावद  : केंद्रीय नारकोटिक्स ने सिंगोली तिलस्वा मार्ग पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो 135 ग्राम अफीम बरामद की। विशेष ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के अधिकारियों ने सिंगोली तिलस्वा रोड तहसील सिंगोली जिला नीमच पर भीलवाड़ा के नंबर वाली एक टी.वी.एस. स्टार सिटी मोटर साइकिल को रोका और उस पर सवार व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 2 पैकेट में छुपाकर रखी हुई 3 किलो 135 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम  जप्त की। नारकोटिक्स अधिकारियों ने बताया कि सी.बी.एन को विशेष सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रुप से अफीम की तस्करी करके तिलस्वा मार्ग से भीलवाड़ा की और जाने वाला है।

सतर्क अधिकारियों ने सूचना के आधार पर बताई गई मोटर साइकिल की सफलतापूर्वक पहचान की और उसको रोक कर तलाशी ली तो उक्त अफीम बरामद की गई। कानूनी कार्यवाही करके उक्त अफीम को जप्त करके एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साईंकोट्रॉपीक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब सी.बी.एन के अधिकारी गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ करके पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये अफीम किन किन लोगों से लाया था और कौन लोग इसे खरीदने वाले थे।

Related Articles

Back to top button