August 4, 2025 12:00 pm
ब्रेकिंग
विकास की राह पर हम सबको साथ लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है!
मनोरंजन

इंतजार खत्म, इस दिन आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन, पर यहां तगड़ा ट्विस्ट है

जिन पॉपुलर सीरीज का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, उसमें मिली बॉबी ब्राउन की Stranger Things 5 भी शामिल है. साल 2022 में सीजन 4 आया था, जिसके बाद से ही पांचवें सीजन पर काम चल रहा है. अब फाइनली अमेरिकी टीवी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन का अनाउसमेंट हो चुका है. इसी साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर फैन्स को पांचवां यानी फाइनल सीजन देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर डेट अनाउंस कर दी है. पर यहां एक तगड़ा ट्विस्ट है.

नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर 2 मिनट का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. जिसके शुरुआत में ही इलेवन यानी मिली बॉबी ब्राउन की झलक देखने को मिलती है. यहां वो उसी रात के बारे में बात करती दिख रही हैं, जिसे यह बच्चे भुलाना चाहते हैं, पर कहीं न कहीं से फिर वो मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं.

कब आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन?

बस कुछ महीनों के इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर आप भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन को देख पाएंगे. इस सीजन का नाम है- THE FINAL SEASON. यह पांचवां सीजन तीन अलग-अलग हिस्सों में लाया जाएगा. जिसे मेकर्स ने अलग नाम भी दिया है. जहां वॉल्यूम 1- 26 नवंबर को स्ट्रीम होगा. तो वहीं, वॉल्यूम 2- क्रिसमस पर आएगा. आखिरी वॉल्यूम को न्यू ईयर पर लाया जाएगा. इसी के साथ ही सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ खत्म हो जाएगी.

दरअसल इस 2 मिनट के प्रोमो में पहले सीजन से अबतक की छोटी-छोटी झलक दिखाई गई है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग खुश हैं, तो कुछ काफी इमोशनल हो रहे हैं. लेकिन एक आखिरी बार इलेवन, माइक व्हीलर, गैटन मातरज्जो, लुकास, मैक्स मेफील्ड, जोनाथन बायर्स और स्टीव हैरिंग दिखाई देंगे.

कब शुरू हुई थी ये सीरीज?

Stranger Things साइंस फिक्शन के साथ ही हॉरर ड्रामा सीरीज है. जिसका पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज किया गया था. वहीं सीजन 2 अक्टूबर 2017 में लाया गया. उसके बाद तीसरा सीजन 2019 जुलाई में आया. वहीं, चौथा सीजन दो पार्ट में 2022 में रिलीज किया गया. अब पांचवें यानी फाइनल पार्ट की बारी है, जिसे तीन हिस्सों में लाया जाएगा. पहला नवंबर, दूसरा क्रिसमस और फिर न्यू ईयर. देखना होगा कि मेकर्स ने किस ट्विस्ट के साथ फाइनल सीजन को बनाया है. इस बार क्या कुछ देखने को मिलेगा. अब सबसे खास क्या इलेवन की शक्तियां पिछले सीजन के मुकाबले बढ़ गई है या फिर कुछ और होगा. यह तमाम सवाल फैन्स वीडियो पर कमेंट कर पूछ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button