August 5, 2025 3:08 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
उत्तरप्रदेश

सरेराह घोंपा चाकू, जाते-जाते काट ले गए प्राइवेट पार्ट; पुलिस की थ्योरी के बाद भी क्यों उलझी मर्डर मिस्ट्री?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां पांच बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पकड़ा और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. वहीं जब युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर गया तो बदमाशों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया और अपने साथ ले गए. इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने यह वारदात युवक के चचेरे भाई की आंखों के सामने अंजाम दिया.

वारदात के वक्त युवक अपने चचेरे भाई के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात प्रयागराज में सरायमरेज के बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. मृतक की पहचान जौनपुर के निभापुर गांव का रहने वाले शुभम के रूप में हुई है. वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था, लेकिन सैलरी इश्यू की वजह से वह नौकरी छोड़कर घर लौट आया था.

5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

उसके पिता त्रिलोकी नाथ गांव में ही खेती किसानी करते हैं, वहीं बड़ा भाई पुष्पेंद्र टेंट का व्यवसाय करता है. घटना के संबंध में बड़े पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि शुभम शनिवार को चचेरे भाई पवन के साथ बरिया रामपुर स्टेशन जाने के लिए निकला था. पवन ने बताया कि स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि 4-5 लड़के आए और बिना कुछ बोले उन दोनों को पकड़ लिया. इनमें से एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया, वहीं दो अन्य बदमाशों ने शुभम को.

काटकर अपने साथ ले गए प्राइवेट पार्ट

इसके बाद बाकी बदमाशों ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. जाते जाते बदमाश शुभम का प्राइवेट पार्ट भी काट कर अपने साथ ले गए. इससे शुभम की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. पवन के मुताबिक बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद पवन ने ही 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को बुलाया. हालांकि पुलिस के ओ तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस ने बताया लेनदेन का विवाद

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक शुभम का जौनपुर के ही थाना पैवरा निवासी एक व्यक्ति के साथ लेनदेन का कुछ विवाद था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसी विवाद की वजह से शुभम की हत्या हुई है. अभी तक दो संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि लेनदेन का विवाद था तो बदमाशों ने प्राइवेट पार्ट क्यों काटा. इस सवाल पर अभी पुलिस भी चुप्पी साधकर बैठी है.

Related Articles

Back to top button