July 2, 2025 4:58 pm
ब्रेकिंग
‘साहब! इस मजूदर के पिता तो…’, कलेक्टर के पास आई ऐसी शिकायत, फर्जीवाड़े की कहानी सुन रह गए सन्न दीदी का पड़ोसी बोला- लिंग परिवर्तन करवाओ तभी मैं तुमसे… फिर कर गया ऐसा कांड हेमंत खंडेलवाल चुने गए एमपी के प्रदेश BJP अध्यक्ष, गुटबाजी को झटका, CM मोहन यादव की रणनीतिक जीत ‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा पर... ‘इतनी देर तक कहां थे तुम…’, आधी रात को वापस लौटे पति से किया सवाल, फिर गुस्से में पत्नी ने दांतों से... ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था उद्घाटन 200 से कम कर्मचारी हैं तो बिना परमिशन फैक्ट्री बंद कर सकते हैं मालिक, दिल्ली सरकार के बदले कई नियम ‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें
मध्यप्रदेश

10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब पुलिस कस्टडी में लंगड़ाता दिखा आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाल ही में 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक शख्स ने खूब बवाल मचाया था. उसने सिगरेट उधार न देने पर दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदित्य भदौरिया है. पुलिस आदित्य को पकड़ने के बाद उसे घटनास्थल पर लेकर गई और वहां सीन को फिर से रिक्रिएट कर उसका जुलूस निकाला. पुलिस इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इस घटना को ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 16 मई की रात को अंजाम दिया गया था. यहां आरोपी आदित्य ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के शनिचर रोड स्थित देवनारायण बाजार में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है. जहां 16 मई की शाम आदित्य भदौरिया बाइक से आया और दुकानदार से सिगरेट मांगी थी. लेकिन दुकानदार ने उसे पहला उधार चुकाने की बात कहकर सिगरेट देने से मना कर दिया था.

दुकान पर की 15 राउंड फायरिंग

दुकानदार सुरजीत ने छोटू भदौरिया से 250 रुपए की पुरानी उधारी का हवाला देकर नगद रुपए देने के लिए कहा, जिस पर आरोपी ने पैसे बाद में देने की बात कही. लेकिन दुकानदार सुरजीत ने उधार सिगरेट देने से साफ मना कर दिया. आखिर में आरोपी नाराज होकर चला गया. इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया और अमन बाइक पर सवार होकर फिर से सुरजीत की दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी. उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

इसके बाद उन सभी ने दुकान में तोड़फोड़ की और भाग गए. दुकानदार ने इस घटना में किसी तरह अपनी जान बचाई. फरियादी दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धारा में मामला दर्ज किया था. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मामले में छोटू भदौरिया और अमन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब पुलिस ने मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को भी गिरफ्तार कर लिया और सीन रिक्रिएट किया.

Related Articles

Back to top button