August 5, 2025 12:41 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
देश

भारत स्वभाव से हिंदू राष्ट्र है, ये परम सत्य है… बाबा रामदेव का बड़ा बयान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए बाबा रामदेव हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारत स्वाभाविक रूप से एक हिंदू राष्ट्र है. भारत में रहने वाले लोग चाहे वह मुसलमान हों, ईसाई हों या कोई अन्य धर्म मानते हों, उनके पूर्वज हिंदू ही हैं और यही परम सत्य है. सभी लोग जितना जल्दी हो सके इस सच्चाई को स्वीकार कर लें.

बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि आगे आने वाले कुछ समय में हम पूरे विश्व के 500 करोड़ लोगों को योग, आध्यात्म और सनातन के मूल्यों से जोड़ेगें और यह सुनिश्चित करेगें कि अधिक से अधिक लोग सनातन धर्म को समझे और उसे अपनाएं. यही सनातन धर्म की विजय यात्रा होगी.

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बाबा रामदेव

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने आतंकवादियों को उनके घर में 100 से 200 किलोमीटर अंदर घुसकर मारा है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना का पराक्रम है. यह देश की एकता, अखंडता का प्रतीक है और यह नए भारत की सेना है. भारत अपनी सीमाओं और अपने देश की रक्षा करना जानता है. उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद की मदद कर रहे हैं अब उनकी खैर नहीं.

महाभारत की धरती पर मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कुरुक्षेत्र में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी के लिए स्वामी रामदेव कुरुक्षेत्र पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में योग साधकों को योगाभ्यास करवाया. बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार इंटरनेशनल योग दिवस पर कुरुक्षेत्र से एक नए युग की शुरुआत होगी. महाभारत के समय इसी धरती से श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था. आज उसी धरती से अब योग धर्म का शंखनाद होगा. इस योग दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र और पूरे हरियाणा से 10 लाख की भागीदारी होगी.

कार्यक्रम में सीएम सैनी होंगे शामिल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं. कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी के साथ BJP के कई नेता भाग लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे और योग को लेकर देशवासियों को अपना संदेश देंगे. ब्रह्मसरोवर के तट पर लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को एक साथ योग कराने का टारगेट रखा गया है.

बाबा रामदेव ने बताए योग करने के फायदे

बाबा रामदेव ने बताया कि योग से लोगों के जीवन शैली अच्छी बन रही है. योग से कई भयंकर बीमारियों का इलाज भी हो रहा है. योग हमारी कई रोगों से रक्षा करता है. योग हमें मानव धर्म से राष्ट्र धर्म की ओर जोड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित न्यायपालिका, कार्यपालिका और गांव-गांव से न जाने कितने लोग योग को अपना रहे हैं और बीमारियों को मात दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button