August 7, 2025 11:53 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
मध्यप्रदेश

‘जिम में मुस्लिम ट्रेनर नहीं…’, भोपाल में दारोगा जी ने दी वार्निंग, अब खुद नप गए; किए गए लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर की एक जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो एक सब-इंस्पेक्टर का है. सब-इंस्पेक्टर ने जिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर्स को न रखने नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सब-इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई. उनको फिल्ड ड्यूटी से हटा दिया गया. सब-इंस्पेक्टर का नाम दिनेश शर्मा है.

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है. उन्होंने भोपाल में कथित तौर पर एक जिम मालिक से मुसलमानों को जिम में प्रवेश की अनुमति नहीं देने के लिए कहा था. सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई. दरअसल, जो वीडियो वायल हुआ, उसमें दिनेश शर्मा को विवादास्पद टिप्पणी करते देखा और सुना जा सकता है.

जिम मालिक से सब इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने जिम मालिक को निर्देश दिया कि कोई भी मुस्लिम यहां ट्रेनिंग लेने या देने के लिए नहीं आएगा. मैं आपको यह स्पष्ट रूप से बता रहा हूं. पुलिस के अनुसार, बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में स्थित जिम का दौरा किया था और वहां पर मुस्लिम ट्रेनरों की उपस्थिति पर सवाल उठाए थे. इसके बाद वहां तनाव कम करने के लिए पुलिस बुलाई गई.

BJP सांसद आलोक शर्मा ने कही ये बात

एक अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद सोमवार को दिनेश शर्मा को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया. ऐसी किसी भी बयानबाजी की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो समुदायों के बीच तनाव पैदा करता हो. वहीं घटना के बाद भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि ऐसे जिमों की सूची तैयार की जा रही है, जहां मुस्लिम ट्रेनर हैं.

Related Articles

Back to top button