August 6, 2025 9:18 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

फौजी पर हमला करने का मामला, 24 घंटे में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी

 क्षेत्र में बीते दिन बठिंडा में फौजी पर नशा तस्करों द्वारा हमले के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्कर उस वारदात में शामिल थे, जिसमें एक फौजी की टांग तोड़ दी गई थी।

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल था और लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। इस घटना के साथ ही थाना कोटफत्ता के एस.एच.ओ. पर भी सवाल उठे हैं। गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि एस.एच.ओ. आम जनता के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करते हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

एस.एस.पी. ने लोगों को दिया भरोसा

उधर, एस.एस.पी. मैडम ने खुद गांव का दौरा किया और लोगों से संवाद कर भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर हाल में आम जनता के साथ है। उन्होंने कहा, “नशे के खिलाफ लड़ाई में हमें जनता के सहयोग की आवश्यकता है। यदि किसी को भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है और इस दिशा में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button