August 4, 2025 7:32 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

मंडप से गायब हो गया दूल्हा, पूरी रात इंतजार करती रही दुल्हन… सुबह लौटकर बोला- ‘आगे ऐसी गलती नहीं होगी’

बिहार के भागलपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां शादी का मंडप सजा था, बैंड बाजा बज रहा था बाराती खाना भी खा चुके थे. लेकिन इस सब के बीच दूल्हा गायब हो गया. रात भर दूल्हे को ढूंढ़ा गया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. फिर सुबह दूल्हा खुद वापस लौट आया. उसने कहा कि उसे किडनैप कर लिया गया था. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. उसकी शादी उसकी प्रेमिका से ही हो रही थी.

दरअसल, दुल्हन दीपा और दूल्हे शानू का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों शादी हो रही थी तो शानू मंडप से फरार हो गया. शादी के लिए सभी मेहमान इकट्ठा हो गए थे. सभी लोग खाना भी खा चुके थे. लेकिन दूल्हे का कुछ पता नहीं चल रहा था. दुल्हन और उसके परिजन दूल्हे का इंतजार करते रहे. लेकिन शानू का मोबाइल भी स्विच ऑफ ही जाता रहा और फिर सुबह में खुद ही वापस लौट आया.

4 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी

शानू और दीपा की मुलाकात साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी. 4 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी की धूमधाम से तैयारियां की गई थीं. लेकिन बारात में दूल्हे पक्ष की तरफ से दो-चार मेहमान ही आए थे. ऐसे में लड़की पक्ष के लोगों को शक भी हुआ था. फिर जैसे ही दुल्हन मंडप पर पहुंची. शानू वहां से भाग गया. परिजन और उसके दोस्तों ने जब उसे कॉल की तो उसका मोबाइल बंद आया. 3 घंटे बाद उसका मोबाइल ऑन हुआ तो उससे कॉन्टेक्ट किया. तब शानू ने फोन पर बताया कि उसे किडनैप कर लिया गया था.

घटना के बाद शादी रोक दी गई

इसके बाद अगली सुबह जब वह अपने दोस्तों के साथ लौटकर विवाह स्थल पर आया तो सवाल पूछे जाने पर उसने कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि ये एक रची-रचाई साजिश लगती है. अब भागलपुर नगर निगम के वार्ड 21 के डीएन सिंह घाट रोड की यह घटना चर्चा का विषय भी बनी हुई है. इस घटना के बाद शादी रोक दी गई.

इसके बाद वार्ड पार्षद संजय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़की की इज्जत के लिए लड़के के माता-पिता को भी बुलाया जाएगा और बूढ़ानाथ मंदिर में विधिवत तरीके से दोनों की शादी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब लड़के की बात पर भरोसा करना सही नहीं है. शादी के मंडप से यूं इस तरह भाग जाना कई सवाल खड़े करता है. आगे वह साथ निभाएगा या नहीं इस पर भी शक है. ऐसे में दोनों परिवारों के आपसी विश्वास पर ही शादी कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button