August 4, 2025 11:58 am
ब्रेकिंग
विकास की राह पर हम सबको साथ लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है!
पंजाब

शहर में खूंखार कुत्तों ने नोच डाला मासूम, मंजर देख खौफ के साय में इलाके के लोग

फिरोजपुर: पिछले काफी समय से फिरोजपुर शहर में खूंखार आवारा कुत्तों का आंतक तक लगातार जारी है और आए दिन इन कुत्तों द्वारा आते जाते लोगों और विशेष कर बूढ़े और बच्चों को नोच नोच कर काटने की घटनाएं सामने आ रही है। कुछ समय पहले फिरोजपुर शहर के बेदी ग्रीन एवेन्यू में आवारा कुत्तों ने एक रिटायर्ड महिला अध्यापिका को काटते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया था और अब फिरोजपुर शहर के गोल्डन एनक्लेव फेस 2 में खूंखार आवारा कुत्तों ने एक छोटे बच्चे को बुरी तरह से नोच नोच कर घायल कर दिया है ।

जानकारी के अनुसार कुत्तों को जैसे ही यह बच्चा गली में दिखाई दिया तो कुत्तों ने हमला करके उसे बुरी तरह से नोचना शुरू कर दिया और बच्चे के चीखने की आवाजें सुनकर परिवार तथा लोग घरों से बाहर आ गए और बड़ी मुश्किल के साथ उन्होंने इस बच्चे की जान बचाई। घायल हुए इस बच्चे को शहर के अनिल बागी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इस बच्चे का इलाज किया गया है। लोगों ने बताया कि अगर परिवार और उनके आने में थोड़ी सी भी और देरी हो जाती तो बच्चे की जान तक जा सकती थी।

फिरोजपुर के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर कौंसिल फिरोजपुर से मांग की है कि फिरोजपुर में खूंखार और आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक की और विशेष ध्यान दिया जाए और इस मुद्दे को बड़ी गंभीरता के साथ लेते हुए आवारा कुत्तों को कानून के अनुसार संभालने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कभी भी ऐसी कोई घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर जिला फिरोजपुर प्रशासन और नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Back to top button