August 4, 2025 10:44 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
व्यापार

क्या 6 और 7 जून को बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे बैंक, यहां है जवाब

अगर आपका भी कोई बैंकिंग से जुड़ा काम पेंडिंग है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, ईद-उल-अजहा (बकरीद) 2025 के मौके पर देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है. इसके अलावा रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल तीन दिनों तक कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर से सामने आई है. आइए जानते हैं क्या कल आपके शहर में भी बैंक बंद रहने वाले हैं?

कब और कहां रहेंगे बैंक बंद?

  • 6 जून 2025, शुक्रवार: बकरीद के अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 जून 2025, शनिवार: बकरीद की छुट्टी अहमदाबाद, गंगटोक, ईटानगर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में लागू होगी. इन पांच शहरों में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है और उस दिन छुट्टी नहीं होती.
  • 8 जून 2025, रविवार: पूरे देश में रविवार की नियमित छुट्टी होगी, इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिंग पर असर नहीं

बैंक ब्रांचों की छुट्टी का असर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा. यानी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी. आप चाहें तो इन दिनों भी NEFT, RTGS, चेकबुक रिक्वेस्ट और फंड ट्रांसफर से जुड़े अन्य डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है यह जानकारी?

देशभर में बैंक छुट्टियां स्थानीय त्योहारों, धार्मिक अवसरों और क्षेत्रीय आयोजनों पर आधारित होती हैं. ऐसे में किसी एक शहर में बैंक बंद हो सकते हैं, जबकि बाकी हिस्सों में खुले रहते हैं. इसलिए बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आपके शहर में बैंक खुला है या बंद. अगर आप 6 से 8 जून के बीच बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस शेड्यूल को ध्यान में रखें ताकि आपको किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

Related Articles

Back to top button