July 7, 2025 4:23 pm
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में तीन दिन से लापता लेफ्टिनेंट कर्नल UP के ललितपुर में मिले, कैसे हुए थे गायब… क्या थी वजह?

मध्य प्रदेश के सागर में लापता हुए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम तीन दिन के बाद उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सुरक्षित मिले हैं. पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के ललितपुर से ढूंढ लिया है. लेफ्टिनेंट कर्नल के मिलने की जानकारी सागर के थाना कैंट प्रभारी रोहित डोंगरे ने दी है. लेफ्टिनेंट कर्नल ललितपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के होटल कैलाश में ठहरे हुए थे.

पुलिस को लेफ्टिनेंट कर्नल की लोकेशन एक एटीएम ट्रांजेक्शन के जरिए मिली, जिसके आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित ढूंढ लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकारी व्यक्तिगत परेशानियों के चलते बिना किसी को जानकारी दिए ललितपुर चले गए थे. फिलहाल सागर पुलिस की टीम उन्हें लेकर वापस लौट रही है.

तीन दिन बाद ललितपुर से मिले

सेना के अधिकारियों ने सोमवार शाम कैंट थाने पहुंचकर लेफ्टिनेंट कर्नल के लापता होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. ASP लोकेश सिंहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम को आखिरी बार सुबह पीटी के दौरान देखा गया था. आर्मी, इंटेलिजेंस और पुलिस सभी टीमें मिलकर अधिकारी की तलाश कर रही थीं. अब तीन दिन बाद वह ललितपुर में एक होटल से मिले हैं.

सोमवार को अचानक हो गए थे गायब

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम सोमवार को रोजाना की तरह सुबह 6:30 बजे पीटी (फिजिकल ट्रेनिंग) में शामिल हुए और इसके बाद अचानक से गायब हो गए. इसके बाद वह किसी को नजर नहीं आए और उनके अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया था. उनकी पूरे दिन तलाश की गई थी. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद सेना की ओर से कैंट थाना, सागर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तब से ही आर्मी, इंटेलिजेंस और पुलिस सभी टीमें मिलकर अधिकारी की तलाश कर रही थी.

Related Articles

Back to top button