August 5, 2025 8:03 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

नोएडा में कोविड के 32 नए मामले, साढ़े तीन महीने की बच्ची की गई जान

नोएडा में एक बार फिर कोरोना वाइरस लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटों में वहां कोविड के 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है. इनमें 79 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जिले में कोविड से पहली मौत की पुष्टि की है. यह दुखद मामला एक साढ़े तीन महीने की बच्ची का है, जो छिजारसी गांव की रहने वाली थी. इसकी मृत्यु 28 मई को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बच्ची को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं. प्रारंभिक इलाज में उसे तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस, गंभीर डिहाइड्रेशन, मेनिनजाइटिस, सीजर और कोविड निमोनिया जैसी समस्याएं थीं. बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार से संपर्क शुरू कर दिया है और उनकी रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) इस मामले की जांच कर रही है.

हमारी टीम बच्ची के परिवार के संपर्क में है: ACMO

गौतम बुद्ध नगर के सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में तीन कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बच्ची के परिवार की जानकारी आ चुकी है और हम उनसे लगातार संपर्क में हैं. हमारी टीम इस मामले की पूरी जांच कर रही है.’

कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर

जिले में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और समय-समय पर हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर दिया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

जांच के लिए बड़ी व्यवस्था का प्रयास

बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोविड जांच की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए विभाग को जांच किट भी उपलब्ध करा दी गई हैं. फिलहाल जिले में सिर्फ जिला अस्पताल में जांच हो रही थी, लेकिन अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक जांच की योजना बनाई जा रही है ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Related Articles

Back to top button