August 5, 2025 7:52 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

जिसकी हत्या में 3 साल जेल काटी, वही मरा शख्स निकला जिंदा; अब उसी की गवाही पर हुआ रिहा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स करीब 3 साल तक जिसकी हत्या के आरोप में बंद रहा वह आखिर में जिंदा निकला. जिसके बाद शख्स को कोर्ट से रिहा किया गया है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला और ऐसा कैसे हो गया?

3 साल पहले एक हत्या के झूठे आरोप में जेल भेजे गए अयोध्या निवासी नरेंद्र दुबे को आखिरकार कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया है. जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में नरेंद्र को जेल भेजा गया था, वह हाल ही में बिहार में जिंदा मिला. इस खुलासे के बाद कोर्ट ने नरेंद्र दुबे को रिहा करने के आदेश दिए हैं.

पूरा मामला 2022 का है जब नरेंद्र दुबे पिता कृष्ण चंद्र दुबे ट्रेन से सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान एक व्यक्ति से उनका विवाद हुआ और आरोप लगा कि नरेंद्र ने उक्त व्यक्ति को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला. मृतक की पहचान एताब पुत्र याकूब, निवासी ग्राम तार सन, थाना डीह, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई. पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया था. परिजनों ने शव की पहचान एताब के रूप में की गई. इसी आधार पर शाहजहांपुर जीआरपी ने नरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वकील की पड़ताल में सामने आया सच

नरेंद्र के पिता कृष्ण चंद्र दुबे ने अपना केस स्थानीय अधिवक्ता मुन्नालाल पाल को सौंप दिया. अधिवक्ता पाल ने मामले की गहराई से पड़ताल की और यह साबित कर दिया कि एताब नामक व्यक्ति अभी जीवित है. कुछ समय पहले उसके परिजनों ने एताब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसमें वह स्पष्ट रूप से जीवित नजर आ रहा था. जानकारी के अनुसार जिस समय घटना हुई थी उस वक्त एताब गुजरात की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. बाद में वह अपने घर बिहार गया जहां उसका वीडियो बनाया गया.

खुद शख्स ने दी गवाही

वीडियो को साक्ष्य के रूप में कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने एताब को गवाही के लिए बुलाया. उसने कोर्ट में खुद उपस्थित होकर बताया कि वह जीवित है और उसके साथ कोई घटना नहीं हुई थी. इसके बाद अपर जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नरेंद्र दुबे को बरी करने का आदेश दिया. हालांकि न्याय मिल गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि तीन साल जेल में बिताने वाले नरेंद्र दुबे को उसका समय कौन लौटाएगा?

Related Articles

Back to top button