July 7, 2025 12:34 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
दिल्ली/NCR

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली कैंसर की दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा, 6 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैंसर की महंगी, लेकिन नकली दवाएं बेचने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने राजधानी के तीन इलाकों लक्ष्मी नगर, बुड्ढ विहार और चांदनी चौक में एक साथ छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और लाखों रुपए की नकली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं.

गिरोह महंगी कैंसर की दवाएं जैसे Opdivo, Keytruda, Erbitux, Lenvima जैसी दवाएं नकली रूप में बेच रहा था. ये दवाएं मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही थीं, क्योंकि ये बिना रजिस्ट्रेशन और बिना अनुमति के बनाई और बेची जा रही थीं.

कैसा चलाया गया ऑपरेशन?

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह की धरपकड़ के लिए प्लान तैयार किया. एएसआई संदीप चावला को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि राजधानी के तीन इलाकों में नकली दवाओं का रैकेट सक्रिय है. इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा और एसीपी यशपाल सिंह की निगरानी में तीन टीमें बनाई गईं और तीनों ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए.

तीनों ठिकानों से क्या बरामद हुआ?

  • लक्ष्मी नगर में छापा मारकर नीरज कुमार और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 5 नकली Opdivo इंजेक्शन बरामद हुए.
  • बुड्ढ विहार से क्राइम ब्रांच ने धनेश शर्मा और धीरेज कुमार को पकड़ा. इनके पास से Erbitux, Lenvima और Opdivo जैसे इंजेक्शन और कैप्सूल मिले, जिनकी बिक्री भारत में प्रतिबंधित है.
  • चांदनी चौक से रोहित भट्टी और ज्योति ग्रोवर को पकड़ा गया. यहां से 20 डिब्बे Xolair, 5 Hemlibra, 3 Dupixent, Keytruda, Venclyxto समेत कई अन्य जीवनरक्षक दवाएं बरामद की गईं.

पुलिस जांच में पता चला कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड नवीन आर्य है, जो पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है. जमानत पर छूटकर आते ही उसने यह काम फिर शुरू कर दिया, क्योंकि इसमें मोटा मुनाफा होता है.

कैसे बनाते थे कैंसर मरीजों को शिकार?

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए कैंसर मरीजों को ढूंढते थे. जहां कैंसर मरीज अपनी दवाओं की डिमांड के लिए पोस्ट करते थे, वहां ये लोग सस्ते दामों में दवा देने का लालच देते थे. असली दवाएं जो बाजार में ₹1.5 लाख से ₹2 लाख में मिलती हैं, उन्हें ये ₹50,000 से ₹70,000 में बेच देते थे. मरीज मजबूरी में इन्हें खरीद लेते थे, ये सोचकर कि ये असली दवाएं हैं.

जब्त दवाओं की लिस्ट

  • Opdivo इंजेक्शन 19
  • Xolair 20 डिब्बे
  • Hemlibra 5
  • Dupixent 3
  • Keytruda 1
  • Erbitux 3
  • Lenvima 3
  • Venclyxto 2
  • Ponaxen 1 डिब्बा (30 टैबलेट)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीरज कुमार, अनिल कुमार, धनेश शर्मा, धीरेज कुमार, ज्योति ग्रोवर और प्रवीन कुमार को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button