August 4, 2025 5:34 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

भतीजे ने चाची से बनाए संबंध, वीडियो वायरल हुआ तो भड़क गया चाचा; एक ने दिया तलाक तो दूसरे ने…

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में प्यार मुहब्बत की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी चाची से ही प्यार हो गया. चाची भी भतीजे के प्यार में दिल हार गई. फिर क्या था, दोनों मौका देखकर अक्सर मिलने लगे और फिर इनके बीच वो सबकुछ होने लगा, जो इनके रिश्ते में वर्जित है. फिर एक दिन इनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में दोनों आपत्तिजनक हालत में थे.

देखते ही महिला का पति आग बबूला हो गया और महिला को तलाक दे दिया. वहीं महिला ने भी इस मौके को लपक लिया और अब वह उसी भतीजे के साथ रह रही है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी कुछ समय पहले ही युवक के चाचा के साथ हुई थी. चूंकि चाचा काम धंधे के चक्कर में अक्सर घर से बाहर रहता था, ऐसे में युवक मौका देखकर उसके घर पहुंच जाता और घंटों चाची से बात करता था.

वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. यहां तक कि मौका देखकर दोनों अवैध संबंध भी बनाते. इस दौरान फोटो और वीडियो बनाकर एक दूसरे को दिखाते भी थे. संयोग से इनका एक वीडियो किसी तरह से लीक हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद महिला के पति को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने अपने भतीजे और पत्नी को खूब डांटा फटकारा और दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी.

सोशल मीडिया में हो रही चर्चा

बावजूद इसके, इश्क के मारे चाची और भतीजे को कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद भी दोनों मिलते रहे. यही नहीं, दोनों घर से भागकर निकाह करने की सोचने लगे. उधर, महिला के पति ने उसे तलाक देने का मन बना लिया. उधर भतीजे ने भी सापु कर दिया कि अब वह अपनी चाची से ही निकाह करेगा. आखिर में चाचा अपनी पत्नी को तलाक देने को तैयार हो गया और चाची ने भतीजे से निकाह करने की मंशा जाहिर कर दी. इस घटना की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

Related Articles

Back to top button