August 5, 2025 10:41 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

राजा और सोनम की कहानी में राज की एंट्री, अफेयर की कहानी में छिपी है पति की मर्डर मिस्ट्री

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग में खाई में मिली थी. मेघालय पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही है. वारदात के बाद सोनम मेघालय से भागकर यूपी के गाजीपुर चली गई थी, जहां से एक ढाबे से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी से पहले सोनम का एक युवक से अफेयर था. इसी अफेयर के चलते उसने पति राजा रघुवंशी की हत्या सुपारी देकर अपराधियों से करवा दी. हालांकि, पुलिस ने सोनम के प्रेमी को भी अरेस्ट कर लिया है.

इंदौर में सोनम का प्लाईवुड का बिजनेस है. यहीं पर राज कुशवाह नाम का एक युवक जॉब करता था, जो उम्र में सोनम से पांच साल छोटा है. उसे बिलिंग की जिम्मेदारी मिली थी. काम के दौरान सोनम और राज का अक्सर आमना-सामना होता था. खूब बातें भी होती थीं. फिर दोनों में प्रेम हो गया. इसी बीच, सोनम की शादी राजा रघुवंशी के साथ फिक्स हो गई. दोनों परिवारों की सहमति से राजा और सोनम की शादी इसी साल 11 मई को धूमधाम से हुई.

शादी से पहले तैयार थी राजा के मर्डर की स्क्रिप्ट

सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने राजा रघुवंशी के मर्डर की प्लानिंग शादी से पहले ही कर ली थी. प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर सोनम ने राजा के मर्डर की ऐसी साजिश रची कि किसी को भी उसपर शक न हो. इसलिए उसने राजा का मर्डर करवाने के लिए सुपारी किलर हायर किए. सोनम ने वारदात की जगह ऐसी चुनी कि राजा की लाश किसी को न मिले. इसके लिए उसने राजा से जिद कर हनीमून डेस्टिनेशन शिलॉन्ग चुना. वह साजिश के तहत राजा को शिलॉन्ग के पहाड़ों पर ले गई. यहीं पर सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया. पुलिस को राजा की लाश बिल्कुल सड़ी-गली अवस्था में मिली. वहीं, सोनम मेघालय से फरार हो गई और यूपी के गाजीपुर चली गई.

राजा पर पहला हमला किसने किया?

पुलिस ने इस केस में सोनम के अलावा विक्की ठाकुर, राज और आनंद को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, राजा पर पहला हमला आनंद ने किया था. तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. मेघालय के लिए अपराधियों का ट्रेन टिकट सोनम ने ही करवाया था. हालांकि, वापसी का टिकट नहीं कराया था.

11 मई को दोनों की हुई थी शादी

सोनम और राजा की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी. दोनों एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क में आए थे. शादी के बाद सोनम ने शिलॉन्ग में हनीमून मनाने का प्लान बनाया था. दोनों शिलॉन्ग गए. यहीं पर राजा की हत्या कर दी गई. हत्या के 17 दिन बाद सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से अरेस्ट किया है.

Related Articles

Back to top button