August 3, 2025 6:09 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

17 दिन बाद कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ी सोनम रघुवंशी? शिलॉन्ग में हनीमून पर हुई थी गायब, पति की मिली थी लाश

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझ गई है. पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की लाश मेघालय के शिलॉन्ग में खाई में मिली थी. अब मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी. इसके लिए उसने अपराधियों को सुपारी दी थी. राजा की हत्या के बाद सोनम मेघालय से गाजीपुर भाग गई थी, जिसे पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है.

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, सोनम को शहर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया. वह बदहवास हाल में मिली. पुलिस ने उससे बात की तो वह कुछ भी बोल नहीं रही थी. गाजीपुर के एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि सोनम को शहर के ही एक सेंटर में रखा गया है. उसने खुद एमपी में घरवालों को फोन किया और गाजीपुर में होने की सूचना दी. सोनम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

कैसे सोनम तक पुलिस पहुंची?

ढाबे से सोनम ने परिवार से संपर्क करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल किया. इसी दौरान, पुलिस वहां पहुंच गई और उसे अरेस्ट कर लिया. मेघालय पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वो भी मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं. पत्नी सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग शादी से पहले ही कर ली थी. उसने अपराधियों को राजा की हत्या की सुपारी दी थी. राजा के घरवालों के मुताबिक, सोनम ने ही बेटे से जिद कर कामख्या मां के दर्शन के लिए जाने को कहा था, फिर वही बेटे को शिलॉन्ग ले गई.

सोनम रघुवंशी पति राजा की हत्या क्यों करवाना चाहती थी… इस सवाल का जवाब अब भी अनसुलझा है. इस केस में मेघालय पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस जब सोनम से पूछताछ करेगी तो मामले का खुलासा होगा. यूपी पुलिस ने सोनम की गिरफ्तारी की सूचना मेघालय पुलिस को दे दी है. शिलॉन्ग से एक टीम गाजीपुर पहुंच रही है. आज खुद मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस केस के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मेट्रोमोनियल साइट के जरिए राजा और सोनम संपर्क में आए

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क में आए. दोनों के घरवालों की सहमति से 11 मई को शादी हुई थी. सोनम का परिवार इंदौर के गोविंद कॉलोनी में रहता था. शादी के बाद कपल हनीमून मनाने मेघालय गया, जहां शिलॉन्ग में पहाड़ पर पति-पत्नी गायब हो गए. हालांकि, मेघालय पुलिस ने 10 दिन बाद राजा की लाश को एक खाई से बरामद किया था.

Related Articles

Back to top button