August 5, 2025 10:03 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

…तो क्या सोनम कातिल नहीं है? राजा रघुवंशी के भाई के इस बयान ने चौंकाया, बोले- उसने सरेंडर नहीं किया, हमने पुलिस बुलाई

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग में मिली थी. मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा मर्डर केस की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी ही है. लेकिन पुलिस के इस दावे से खुद राजा रघुवंशी के भाई पूरी तरह से सहमत नहीं है. इस पूरे मामले पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि मेघालय के डीजीपी कह रहे हैं कि सोनम कातिल है, लेकिन अभी तक ठीक से उससे पूछताछ भी नहीं की गई है. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि सोनम ने सरेंडर किया. लेकिन सच तो ये हैं कि हमने खुद पुलिस को यहां से सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा.

सोनम की गिरफ्तारी गाजीपुर के एक ढाबे से हुई. ढाबे वाले ने बताया कि सोनम ने उससे उसका मोबाइल मांगा और घर पर अपने भाई को फोन किया. फिर पुलिस ढाबे पर पहुंची और उसे अरेस्ट किया. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि कल सोनम रघुवंशी ने गोविंद (भाई) को फोन किया था. उसने कहा कि ‘मैं बिट्टी बोल रही हूं भइया. तो गोविंद ने कहा कि पहले अपना चेहरा दिखाओ, तुम कौन हो? फिर सोनम ने वहीं से (गाजीपुर) वीडियो कॉल किया.

राजा के भाई विपिन रघुवंशी बोले- सोनम ने सरेंडर नहीं किया

विपिन रघुवंशी ने कहा कि वीडियो कॉल के बाद जब इस बात की पुष्टि हुई कि वो सोनम ही है, तो हमने यूपी पुलिस को फोन किया और वे वहां पहुंचे. फिर पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई. वह वहीं बैठी रही. उसने आत्मसमर्पण नहीं किया है. यह सब अफवाह फैलाई जा रही है. डीजीपी कह रहे हैं कि वह कातिल है, लेकिन अभी तक सोनम से ठीक से पूछताछ भी नहीं की गई है.

विपिन रघुवंशी के मुताबिक, इस मामले में सोनम के अलावा तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. इन तीनों आरोपियों को सोनम के सामने लाना होगा. ये तीनों आरोपी सोनम के सामने जबतक (मर्डर के बारे में ) नहीं बोलेंगे, तबतक सोनम को कातिल मानने को तैयार नहीं हैं. शादी के बाद राजा और सोनम का कोई विवाद नहीं हुआ. दोनों अच्छे से रह रहे थे. इस पूरे मामले में अफवाह नहीं फैलाएं. हम लोगों ने खुद पुलिस को सोनम के पास भेजा था. हम खुद थाने पर जाएंगे और पूरे मामले को लेकर कन्फर्म करेंगे. राजा और सोनम की शादी अरेंज मैरिज थी. चार महीने पहले ही दोनों मिले थे.

‘राजा को किसी से दुश्मनी नहीं थी’

विपिन रघुवंशी ने कहा कि राजा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. हम सोनम से मिलेंगे और उससे पूरे मामले के बारे में पूछेंगे. सारी बातें सोनम ही क्लियर करेगी. अगर वो दोषी साबित होती है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.

इसी साल 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए थे. यहीं पर राजा का मर्डर हो गया. पुलिस ने इस केस में सोनम के अलावा तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Related Articles

Back to top button