August 4, 2025 5:43 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Delhi Airport पर 3 पंजाबी युवक गिरफ्तार, हिला कर रख देगा पूरा मामला

विदेश  जा रहे 3 पंजाबी युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, तीनों पंजाबी युवक स्पेन जाने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया। युवकों की पहचान हरजीत सिंह (उम्र 44), भगवंत सिंह (उम्र 25) व गुरचरण सिंह (उम्र 28) सभी निवासी अजनाला अमृतसर के रूप में हुई है।

घटना 29 मई की बताई जा रही है, जहां तीनों दिल्ली एयरपोर्ट पर मैड्रिड की फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर से पहुंचे थे। इनके पास इंडिगो एयरलाइंस की टिकट थी, जिसे लेकर काउंटर पर पहुंच गए। लेकिन जब स्टाफ ने टिकट की जांच की तो वह सिस्टम में नहीं मिली, जिसके बाद पता चला के ये फर्जी है। बताया जा रहा है कि तीनों स्पेन जाने की तैयारी में जहां पर एयरलाइन स्टाफ को शक होने पर जांच की गई तो इनके पास से फर्जी शेंगन वीजा निकले। जांच दौरान सामने आया कि तीनों विदेश भेजने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हुई है।

एजेंट ने इन्हें स्पेन भेजने बोलकर नकली वीजा और हवाई टिकट दे दिए थे। एजेंट की पहचान कमलदीप के रूप में हुई है, जबकि मास्टरमाइंड सोनू वालिया है। पंजाब पुलिस ने सोनू वालिया को पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है, जोकि गुरदासपुर जेल में बंद है। पुलिस इस पूरे धोखाधड़ी के नेटवर्क में अन्य एजेंटों की तलाश कर रही है। तीनों युवकों ने बताया कि  उन्होंने स्पेन जाने के लिए लाखों रुपए दिए थे। उन्हें नहीं पता था कि, उनके साथ धोखाधड़ी हो जाएगी। उन्हें तो लगा था कि, ये वैध ट्रैवल एजेंट हैं। जानकारी के मुताबिक, युवकों को मैड्रिड में वेटर की नौकरी का झांसा दिया था। जांच दौरान ये भी सामने आया है कि, एजेंट कमलदीप सिंह ने युवकों को यह बात नहीं बताई कि सोनू वालिया जेल में बंद है। क्योंकि कमलदीप जानता था कि अगर युवकों को इस बारे में पता चला तो वह विदेश न जाकर पैसे वापस मांगेगे।

इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर तीनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पासपोर्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामेल में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कमलदीप को कुरुक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। वहीं मास्टरमाइंड सोनू वालिया जोकि पहले से ही गुरदासपुर जेल में बंद है, उसे दिल्ली पुलिस ने अब प्रोडक्शन वारंट पर लाने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button