August 4, 2025 7:32 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, गोदामों से गेहूं की बोरियां चुराने वाला गिरोह का किया पर्दाफाश

संगरूर: जिला संगरूर पुलिस ने गेहूं चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सरकारी गोदामों में लूटपाट कर ट्रकों के जरिए गेहूं चुराता था। पुलिस ने उनके कब्जे से 421 बोरी गेहूं (कुल 210 क्विंटल 50 किलो) और एक ट्रक नंबर पी.बी.13-बी.आर.-3159 भी बरामद किया है।

एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई है, दिड़बा और शेरपुर इलाकों में हुई चोरियों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस के अनुसार, 20-21 मई 2025 की रात 14-15 अज्ञात आरोपियों ने शेरपुर के पनसप गोदाम में घुसकर चौकीदारों से मारपीट की और उन्हें बांधकर 256 बोरी गेहूं लूट लिया। यह गेहूं एक वाहन में लोड करके ले गए। मामला थाना शेरपुर में एफ.आई.आर. नंबर 41 के तहत दर्ज हुआ।

इसके 3 दिन बाद, 3-4 जून की रात दिड़बा स्थित पनग्रेन के गोदाम में भी चोरी की बड़ी घटना हुई, जहां 280 बोरी गेहूं चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना दिड़बा में मामला नंबर 85 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी साधनों और गुप्त सूचना के आधार पर 8 जून 2025 को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और चोरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

1 जगदीश सिंह उर्फ बुद्धू, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी बलवाड़ा, थाना सदर संगरूर 2 गोरा सिंह, पुत्र अजीत सिंह, निवासी सारों, थाना सदर संगरूर 3 बग्गा सिंह, पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी सारों, थाना सदर संगरूर 4 सिकंदर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी अलीसेर, हाल निवासी सजमा, थाना भवानीगढ़ 5 हरप्रीत सिंह उर्फ पवन, पुत्र गुरमेल सिंह, निवासी सजमा, थाना भवानीगढ़ 6 सगन सिंह, पुत्र गुरप्रीत सिंह, निवासी सजमा, थाना भवानीगढ़ 7 गुरदीप सिंह उर्फ चुच्चा, पुत्र राजिंदर सिंह, निवासी बब्बनपुर पट्टी महिला, थाना छाजली8 गुरप्रीत सिंह उर्फ चीचू, पुत्र दिलबारा सिंह, निवासी रामदासिया पट्टी महिला, थाना छाजली 9 क्रिस मित्तल, पुत्र अमनदीप शर्मा, निवासी धूरी। पुलिस को 421 बोरी गेहूं, वजन 210 क्विंटल 50 किलो व ट्रक नंबर पी.बी.13-बी.आर.-3159 बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button