August 6, 2025 9:41 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

Gym में लड़की से दोस्ती… फिर अश्लील Video, होश उड़ा देगा पूरा मामला

बरनाला : पंजाब में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक अश्लील वीडियो युवक की मौत का कारण बन गई। पुलिस थाना शैहणा के अंतर्गत गामव जंडसर निवासी 36 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसने लगभग 24 दिन पहले जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत सिंह पिछले डेढ़ साल से एक लड़की द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

दोस्ती से ब्लैकमेल तक, एक साजिश

जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह की डेढ़ साल पहले एक जिम में एक लड़की से दोस्ती हुई। दोस्ती की आड़ में लड़की ने उसे नशीली चीज पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली। उक्त लड़की ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गुरप्रीत से लाखों रुपये, सोना, आईफोन, एप्पल घड़ी और 19 लाख रुपये का प्लॉट जबरदस्ती हड़प लिया। इन तमाम वस्तुओं के बावजूद भी लड़की द्वारा 20 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे।

इलाज दौरान मौत

गुरप्रीत सिंह ने पिछले महीने आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे तुरंत तपा, बठिंडा और फिर लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण आखिरकार बरनाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां 24 दिनों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत ब्लैकमेलिंग के कारण हुई है, इसलिए दोषी लड़की के खिलाफ हत्या की धारा लगाकर सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार ने यह भी बताया कि गुरप्रीत अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है।

मामले को लेकर पुलिस थाना शैहणा के एस.एच.ओ. गुरमिंदर सिंह ने बताया कि पुरानी शिकायत के आधार पर लड़की के खिलाफ पहले ही बी.एन.एस. की धाराओं 318(4), 308(2), 351(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। मौत होने के बाद अब 108 बी.एन.एस. धारा भी शामिल की गई है। लड़की को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच पूरी गंभीरता से चल रही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button