August 4, 2025 5:43 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
राजस्थान

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप में टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की मौत, 6 बाराती जख्मी

राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये भीषण सड़क हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ है. यहां ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप पर सवार दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्दन से ज्यादा बाराती घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शादी समारोह से एक परिवार के लोग वापस लौट रहे थे.

परिवार के लोग दुल्हन को विदा करने के बाद मनोहरपुर जा रहे थे. जीप में दूल्हा-दुल्हन और परिवार के कई सदस्य सवार थे. हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट दौसा मनोहरपुर हाइवे पर हुआ. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर जीप और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

जीप में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के ग्रामीण हादसे वाली जगह पर पहुंच गए और बचाव का काम शुरू किया. साथ ही रायसर थाना पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस तुरंत हादसे वाली जगह पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बाहर निकाला.

घायलों में भी कई की हालत नाजुक

इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मृतक लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं.

पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. हालांकि अब ट्रैफिक जाम खुल गया है और मार्ग सुचारु हो गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा आखिर किन कारणों से हुआ. पुलिस मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने की भी कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button