August 11, 2025 8:23 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
देश

फारूक अब्दुल्ला ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, बताया दुआ में क्या मांगा?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने वैष्णो देवी के दर्शन किए. हाल ही में पीएम मोदी ने श्रीनगर से कटरा तक जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है, उसी ट्रेन में फारूक अब्दुल्ला ने सफर किया. उन्होंने इस ट्रेन में अपनी पहली यात्रा की और वैष्णो देवी पहुंचे.

माता के दर्शन के बाद फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने क्या दुआ मांगी. उन्होंने कहा, बहुत अच्छे दर्शन हुए जनाब, मुझे उम्मीद है कि जो हम ने मांगा है वो माता पूरा करेंगी. हम चाहते हैं कि अमन हो तरक्की हो, भाई चारा हो और हम लोग आगे बढ़ सके, भारत आगे बढ़े और हम सब भी.

वंदे भारत ट्रेन को लेकर क्या कहा?

वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से कटरा तक चली वंदे भारत ट्रेन से सफर किया. इस मौके पर ट्रेन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, बहुत खुशी हुई मुझे इस ट्रेन में आकर जो शुरू हुई है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा नया कदम है. जिससे हम समझ रहे हैं कि सिर्फ माता कि यात्रा के लिए लोग बहुत आएंगे बल्कि भोलेनाथ की यात्रा के लिए भी आएंगे. इससे जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा.

“माता ने बुलाया है”

फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़े. माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा टर्मिनल पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और जम्मू एनसी अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया. स्टेशन पर उतरने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, माता ने बुलाया है, आया है बुलावा शेरा वाली का.

फारूक अब्दुल्ला की आंखों में आ गए आंसू

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ट्रेन को लेकर कहा कि विकास को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने उम्मीद जताई कि नए रेल लिंक से 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बड़ी आमद में मदद मिलेगी, इस साल की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है.

अब्दुल्ला ने कहा, आखिरकार कश्मीर को देश के रेल नेटवर्क से जुड़ते देखकर मेरा दिल भर आया. मेरी आंखें भर आईं. मैं ऐसा करने के लिए इंजीनियरों और वर्कर्स को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एक श्रीनगर से कटरा तक और दूसरी 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक को पूरा करने को, जो कश्मीर घाटी को बाकी भारत से जोड़ता है.

ट्रेन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने इसे लोगों के लिए सबसे बड़ी जीत बताते हुए कहा कि ट्रेन यात्रा को आसान बनाएगी, व्यापार को बढ़ावा देगी और जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच “प्यार और दोस्ती” को मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि देश भर से यात्री आगामी तीर्थयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करेंगे.

Related Articles

Back to top button