August 12, 2025 12:11 am
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मध्यप्रदेश

महाकाल के दरबार पहुंचीं ये एक्ट्रेस, बाबा से क्या मांगी मुराद? इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

आगामी फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए अभिनेत्री साईं मांजरेकर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. इसके बाद नंदी की भी पूजा की. इस दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में साईं मांजरेकर लीन नजर आईं. उन्होंने जय श्री महाकाल का जयकारा लगाने के साथ ही ऊं नमः शिवाय का जाप भी किया.

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी अभिनेत्री साईं मांझरेकर आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं. उन्होंने भारतीय परिधान में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर हाथ जोड़कर संकल्प भी लिया. पूजन अर्चन के दौरान वह बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर, संकल्प लेते हुए और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं.

‘बाबा महाकाल के दर्शन कर अच्छा लगा’

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री साईं मांजरेकर ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा. बार-बार बाबा महाकाल मुझे बुलाते रहे, ऐसी मेरी मनोकामना है. यहां आकर मुझे शांति मिली और पॉजिटिव एनर्जी भी मिली. मैंने इस मंदिर के बारे में काफी सुंदर रखा था, लेकिन आज जब बाबा महाकाल के दर्शन किए तो मुझे काफी अच्छी अनुभूति प्राप्त हुई. आपने बताया कि आज बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए मनोकामना करने आई हूं.

इन फिल्मों मे काम कर चुकी हैं साईं

बताया जाता है कि अभिनेत्री साईं मांजरेकर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर और निर्माता मेधा मांजरेकर की बेटी हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की. साईं ने फिल्म उद्योग मे पहला कदम महेश मांजरेकर के सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म विरुद्ध (2005) में काम करना शुरू किया था. उन्होंने मराठी फिल्म काकस्पर्श (2012) में भी एक छोटी भूमिका निभाई है, जहां उन्होंने सचिन खेडेकर के साथ अभिनय किया है. साईं ने 2019 में दबंग 3 में सलमान खान के साथ, तेलुगु फिल्मों घनी में (2022), मेजर (2022) और स्कंद (2023) में अभिनय किया था. इसके बाद भी वे लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और अब जल्द ही उनकी नई फिल्म आने वाली है. साईं हिंदी फिल्मों के साथ ही मराठी व तेलगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button