August 5, 2025 12:44 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
मध्यप्रदेश

सुबह 5.30 बजे चेक आउट, 2000 सीढ़ियों की चढ़ाई और दोपहर 2:30 बजे खाई में फेंका… राजा की हत्या वाले दिन क्या हुआ?

मध्य प्रदेश में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का मर्डर केस इन दिनों चर्चा में है. 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी. दोनों परिवार बेहद खुश थे. राजा के दोस्त उत्साह में थे. विवाह साधारण हुआ था, लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ ही दिनों बाद राजा की हत्या कर दी जाएगी. राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी ने पूरे देश को चौंका दिया है.

शादी के केवल 9 दिन बाद यानी 20 मई को ही सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय चले गए. बताया जा रहा है कि पूरा हनीमून सोनम ने प्लान किया था. टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब कुछ सोनम के नाम पर हुई. पुलिस के अनुसार, यहीं से इस हत्या की साजिश की नींव डाली गई. हम आपको आज पुलिस जांच के अनुसार, राजा के हत्या वाले दिन की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

23 मई को किया चेक आउट

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची. तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर राजा की हत्या के लिए हायर किए. कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने ही राजा की हत्या की. 22 मई को राजा और सोनम शिलांग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे. फिर 23 मई को सुबह 5:30 बजे शिप्रा होम स्टे से राजा और सोनम ने चेक आउट किया.

सोनम ने रास्ता पूछने के बहाने से किलर्स से की बात

इस दौरान तीनों किलर थोड़ी दूर रह रहे थे. उन्होंने भी चेक आउट किया. उसी दिन सुबह 6 बजे सोनम और राजा ने चढ़ाई शुरू की. सोनम रास्ते मे रुकी और किलर्स के आने का इंतजार करने लगी. सोनम ने रास्ता पूछने के बहाने से किलर्स से बात की और राज की बात भी किलर्स से करवाई. सुबह 7 बजे सोनम और राजा एक दुकान में रुके. फिर वहां चाय पी. किलर्स भी उस समय उनके आसपास थे.

राजा की दोस्ती किलर्स से हुई

23 मई को सुबह 10 बजे सोनम और राजा तकरीबन 2 हजार सीढ़िया चढ़ चुके थे. इसी समय सोनम और राजा को एक टूरिस्ट गाइड ने सोनम और राजा को तीन लड़कों के साथ देखा. पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज किया है. दोपहर 12 बजे राजा की दोस्ती किलर्स से हुई. इसी दौरान सोनम मौका देखते ही पीछे चलने लगी और तीनों किलर और राजा आगे चल रहे थे.

सोनम ने राजा के फोन से किया पोस्ट, फिर हुई हत्या

दोपहर 12: 30 बजे सोनम ने सास को कॉल किया. चढ़ाई के बारे में बताया. उसने ये भी बताया कि चढ़ाई के दौरान वो और राजा बहुत थक भी गए हैं. फिर दोपहर दो बजे करीब सोनम ने इशारा किया और पहला वार विशाल (किलर) ने किया. फिर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सोनम ने राजा के फोन से एक पोस्ट किया, जिसमें उसने इस जन्म में गहरे दुख का जिक्र किया. इसके बाद राजा के फोन को खाई में फेंक दिया. दोपहर 2:30 बजे हत्या के बाद राजा को खाई में फेंक दिया.

Related Articles

Back to top button