August 5, 2025 12:44 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
मध्यप्रदेश

सोनम ने पति के सामने रखी थी अजीब शर्त, राजा से कहा था – कामाख्या में जब तक हम दर्शन नहीं करेंगे, दूर रहेंगे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग पहुंच गई है। राज कुशवाहा के चार साथियों को लेकर इंदौर से भी पुलिस टीम शिलॉन्ग रवाना हो गई है. अब पुलिस सभी आरोपियों से एक साथ पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में सोनम को लेकर एक और खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनम का राज के साथ रिश्ता है यह बात उसके परिवार को पता थी, बावजूद इसके परिवार ने राजा के साथ सोनम की शादी कर दी. शादी तय होने के बाद सोनम का अपनी मां से झगड़ा भी हुआ था।

सोनम ने शादी के बाद राजा से दूरी बना ली थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध नहीं बने, वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनम ने राजा से कहा था कि मैने मन्नत मांगी है जब तक हम दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक दूर ही रहेंगे।

इसके बाद सोनम मायके चली गई थी और यहां पर ही उसने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। गुवाहाटी जाने के लिए टिकट बुक किए थे। पूछताछ में राज के साथ तीनों सुपारी किलर्स ने बताया कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। 23 मई को राजा की सुनसान इलाके में हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button