August 7, 2025 11:55 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
मध्यप्रदेश

हरदा में जिला शिक्षा धिकारी का कारनामा, एक पद पर नियुक्त कर दिए दो अधिकारी

हरदा।  पद पर आसीन होने की लालसा और अपने चहेतो को पद से नवाजने की चाहत ने एक जिला शिक्षा धिकारी को नियम के विरुद्ध जाकर कार्य करने को विवश कर दिया और उन्होंने बीईओ पर दो लोगों की नियुक्ति कर दी। दरअसल यह पूरा मामला हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड का है। जहां पूर्व बीईओ के अन्य विभाग में चयनित होने से पद रिक्त होने के बाद बीईओ के पद पर दो लोगों की नियुक्ति कर दी गई।

तर्क यह दिया जा रहा है कि एक व्यक्ति वित्तीय प्रभार संभालेंगे तो दूसरे प्रशासकीय कार्य एवं अन्य व्यवस्था देखेंगे। प्रभारी बीईओ बनाए गए प्रदीप रिछारिया का मूल पद प्रधानपाठक माध्यमिक शाला ग्राम पोखरनी है। जो तकनीकी रूप से इस पद के योग्य नहीं है। इसलिए प्रभारी प्राचार्य जे.पी सोनी,हायर सेकेंडरी स्कूल मसनगांव को वित्तीय प्रभार सौंपे गए। ऐसे में दोनो नियुक्त अधिकारियों द्वारा दायित्व निर्वहन के दौरान दो स्कूल प्रभावित होंगे।

सवाल यह उठता है कि खिरकिया ब्लॉक में अनेक योग्य उच्च श्रेणी शिक्षक है। जिन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती थी। आखिर जिला शिक्षाधिकारी की क्या मजबूरी होगी कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी डी.एस. रघुवंशी से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हमें जो योग्य लगा उसे हमने बीईओ बनाया है,उनके संज्ञान में अन्य उच्च श्रेणी शिक्षकों के ब्लॉक में पदस्थ होने की बात लाने पर उन्होंने कहा जरूरी नहीं कि किसी और को प्रभारी बीईओ बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button