July 8, 2025 9:08 pm
ब्रेकिंग
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा... 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज ... “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की... ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृज... नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदान, ठोस डीएपी उर्वरक का स्मार्ट विकल्प नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल 20 पेटी एमपी की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 17 लाख का सामान कवर्धा में नौकरी से अचानक हटाए गए 250 से अधिक लोग, कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी शहर के बीच चौराहे में कार चालक का आतंक! आधा दर्जन से अधिक दुकानों को उड़ाया, पूर्व विधायक के ऑफिस से...
देश

सोनम की ‘बेवफाई’ में डूबा मेघालय का टूरिज्म, राजा मर्डर के बाद बड़ी संख्या में बुकिंग्स हुईं कैंसिल

राजा रघुवंशी मर्डर केस ने केवल दो परिवारों को चोट नहीं दी, बल्कि इंदौर से 2200 किलोमीटर दूर एक राज्य भी इस चोट के दर्द को सह रहा है. ये राज्य है मेघालय, जहां की राजधानी शिलांग में सोनम और राजा रघुवंशी अपना हनीमून मनाने गए थे. राजा की हत्या के बाद से मेघालय में टूरिज्म घट गया है. पर्यटकों के आने की संख्या भी कम हो गई है. लोग मेघायल को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. काफी होटलों में बुकिंग कैंसल हो गई है, जिससे यहां के स्थनीय लोग काफी निराश हैं. लोगों ने कहा कि हम तो अतिथियों का स्वागत करते हैं, लेकिन बिना कुछ किए ही बदनाम हो गए.

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उसकी पत्नी सोनम ने मेघालय चुना और साजिश के तहत राजा को हनीमून के बहाने शिलांग लेकर आई. यहां विजाग में सुपारी किलर्स के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से पूरे मेघालय में जैसे एक तूफान आ गया हो. मेघालय सुरक्षित नहीं है. इस बात की अफवाह पर लोगों ने मेघालय आने में कमी कर दी है. टूरिज्म पर इसका असर पड़ने लगा है. होटल इंडस्ट्री में भी काफी बुकिंग कैंसिल की गई हैं.

होटल इंडस्ट्री पर पड़ा असर

शिलांग के अल्पाइन होटल के मैनेजर सचिन का कहना है कि इस घटना के बाद से होटल इंडस्ट्री पर फर्क पड़ा है. 5 से 10 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई है और नई बुकिंग कम आई है. काफी नुकसान हो रहा है. सचिन का कहना है कि मेघालय पूरी तरह सुरक्षित है और इसे बदनाम करने की साजिश की गई है.

वहीं मेघालय टूरिज्म फोरम के एग्जीक्यूटिव मेंबर कमल अग्रवाल का भी कहना है कि मेघालय टूरिज्म पर काफी असर पड़ा है. होटल बुकिंग कैंसिल हो रही है. कुछ हल्का-फुल्का नुकसान टूरिज्म इंडस्ट्री को हुआ है. राजेश का भी कहना है कि ये बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है.

मेघालय को बदनाम करने की कोशिश

मेघालय को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मेघालय सुरक्षित जगह है. राजा रघुवंशी हत्या के बाद होटल में बुकिंग कैंसिल होने का असर टैक्सी इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. ड्राइवरों का कहना है कि अब लोग मेघालय कम आ रहे हैं. उनकी कई बुकिंग कैंसिल हुईं. ड्राइवरों का कहना है कि अगर दो बुकिंग भी कैंसिल हुई तो काफी नुकसान हुआ है.

हर साल 16 लाख पयर्टक आते हैं मेघालय

बता दें कि करीब 16 लाख पर्यटक हर साल मेघालय घूमने आते हैं, लेकिन इस घटना के बाद टूरिज्म पर जो असर पड़ा है, उसको लेकर यहां के तमाम लोग और मंत्री भी नाराज हैं. आज तो सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफी तक मांगी. गोविंद ने कहा कि मैंने मेघालय सरकार पर काफी आरोप लगाए थे. उसके लिए माफी मांगता हूं.

Related Articles

Back to top button