July 5, 2025 2:32 am
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
पंजाब

एक और सोनम! यहां पति ही नहीं पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश, जहर मिलाकर रोटियां खिलाईं… पति की मौत; सास-ससुर भर्ती

पंजाब के गिद्दड़बाहा के गुरुसर गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने रोटी में जहर मिलाकर अपने पति और सास-ससुर को खिला दिया. खाना खाने के बाद घर के चार लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान महिला के पति शिवतार सिंह उर्फ राजू की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई जगतार सिंह ने शिवतार सिंह की पत्नी खुशमनदीप पर परिवार को खाने में जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. जगतार सिंह ने कहा कि पिता सुरजीत सिंह, माता जसविंदर कौर उसका छोटा भाई और भाई की पत्नी एक अलग घर में रहते हैं. रात में सभी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भाई शिवतार सिंह की मौत हो गई. जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शिवतार सिंह की पत्नी की हालत ठीक है.

मृतक के भाई ने दर्द कराया मामला

मृतक के भाई जगतार सिंह के बयान पर खुशमनदीप कौर उसके तीन और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जगतार सिंह ने बताया कि शिवतार सिंह और खुशमनदीप की शादी करीब 5 माह पहले हुई थी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि खुशमनदीप का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. करीब दो महीने पहले खुशमनदीप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी. जिसका शिवतार सिंह ने विरोध किया था. इसी वजह से खुशमनदीप ने खाने में जहर डालकर खिलाया. जबकि खुशमनदीप ने खुद जहरीली खाना कम खाया था.

जांच में जुटी पुलिस टीम

एसएमओ रश्मि चावला ने कहा कि चार लोगों को अस्पताल में लाया गया था. फूड पॉइजनिंग की केस लग रहा था. वहीं संदेह होने और परिवार के एक अन्य सदस्य के बयान पर घर की तलाशी ली गई. लेकिन घर से न ही जहरीली रोटी मिली है, और न ही जहरीली सब्जी. हालांकि की पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button