July 8, 2025 10:22 pm
ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम
हरियाणा

हरियाणा में आज से महंगी हुई शराब, जानें कितने बढ़े दाम

हरियाणा से शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. देशी और अंग्रेजी दोनों तरह के शराब के शौकीनों को पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. हरियाणा में आज यानी गुरुवार से नई एक्साइज पॉलिसी के तहत देसी शराब पर 15 रुपये तो वहीं, अंग्रेजी शराब की बोतल पर 50 रुपये तक बढ़ गए है. बीयर के दामों में भी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई है. बढ़े हुए दामों से राज्य सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

हरियाणा में नई आबकारी नीति बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई है. नई नीति के आने से शराब के दामों पर भारी इजाफा हो गया है. पहले जहां देसी शराब की बोतल 175 रुपये की मिलती थी अब उसका दाम बढ़कर 190 तक पहुंच गया है. वहीं, भारत में बनने वाली सुपर प्रीमियम वर्ग में शराब की बोतल अब 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये की मिलेगी. इस वर्ग में शराब के दामों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

सुपर डीलक्स बोतलों का बढ़ा 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक दाम

प्रीमियम वर्ग ए में मिलने वाले वाली 1850 रुपये की बोलत अब 1900 रुपये में मिलेगी. साथ ही प्रीमियम-2 वर्ग की 1550 रुपये की बोतल अब 1600 रुपये में बिकेगी. सुपर डीलक्स शराब के दाम 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं. सुपर डीलक्स कैटेगरी में मिलने वाली 875 रुपये की बोतल अब 920 रुपये की मिलेगी. वहीं, डीलक्स-1 में मिलने वाली बोतल अब 725 रुपये की जगह 770 रुपये और डीलक्स-2 675 रुपये की जगह 720 रुपये में मिलेगी.

40 प्रतिशत महंगी हुई बीयर

डीलक्स-1 वर्ग की शराब के दाम पर 6.2 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत बढ़े हैं. वहीं, डीलक्स-2 के दाम पर 6.7 प्रतिशत से 11.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 500 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 540 में मिलेगी. दिल्ली-NCR में 11 जून तक सबसे सस्ती शराब गुरुग्राम में मिला करती थी, लेकिन अब यहां भी सस्ती शराब नहीं मिलेगी.बीयर की कीमतों में भी 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 650 एमएल की बोतल 90 रुपये में मिलती थी अब उसके दाम बढ़कर 130 हो गए हैं.

स्ट्रांग बीयर भी 23.1 प्रतिशत महंगी हो गई है, अब यह बोतल 130 की नहीं बल्कि 160 रुपये की मिलेगी. माइल्ड बीयर के दाम में 36 प्रतिशत बढ़े है, 650 एमएल की यह बोतल 110 की जगह 150 रुपये की मिलेगी.

Related Articles

Back to top button