पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में स्टार सेरेमनी का किया गया आयोजन*
निरीक्षक आशा तिर्की, हुईं उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत*

*➡️SSP जशपुर ने स्टार लगा कर दी, निरीक्षक आशा तिर्की को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं*
—00—
जशपुर–/ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन (गृह विभाग) के द्वारा राज्य में 59 निरीक्षक संवर्ग के अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है, जिसमें महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती आशा तिर्की भी शामिल हैं।
➡️इसी तारतम्य में दिनांक 11.06.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा निरीक्षक श्रीमती आशा तिर्की को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत करने हेतु स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने श्रीमती आशा तिर्की के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया। साथ ही नए दायित्व के अच्छे से परिपालन करने व उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
➡️ इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजुलता बाज, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ व रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे सहित कार्यालयीन स्टॉफ तथा परिजन उपस्थित रहे।