July 7, 2025 8:10 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खेल

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का बड़ा प्लान, न्यूजीलैंड के साथ 20 दिन में खेलेगी 8 मैच

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट अगले साल फरवरी और मार्च महीने में खेला जाना है. सभी टीमों को इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले व्हाइट बॉल सीरीज खेलती हुई दिखेगी. टीम इंडिया की ये सीरीज होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर जोर दिया जाएगा. ये वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड टीम कर सकती है इंडिया का दौरा

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा कर सकती है. ये सीरीज 11 जनवरी से 30 जनवरी तक खेली जाएगी जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि ये सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेली जाएगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी 2026 से हो रही है और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम हिस्सा लेने वाली हैं.

न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उन्हें भी इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की परिस्थिति को समझने का मौका मिलेगा. कीवी टीम के पास ऐसे कई धाकड़ खिलाड़ी है जो भारत के खिलाफ इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं. सारा जोर वैसे तो टी20 सीरीज पर रहेगा लेकिन नजरें वनडे सीरीज पर भी होंगी क्योंकि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए देखा जा सकता है.

टीम इंडिया भी होगी पूरी तरह से तैयार

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट की भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल भारतीय फैंस न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा क्रिकेटर्स भी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे.

Related Articles

Back to top button