July 5, 2025 3:46 pm
ब्रेकिंग
शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया: उद्धव के साथ आने पर बोले राज ठाकरे दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली Punjab में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश! जरा घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें मौसम का हाल... नकली वकील बनकर लड़की को शादी के झांसे में फंसाया, भेद खुला तो... तेज रफ्तार कैंटर का कहर, युवक की दर्दनाक मौत मां के सामने बेटे की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल सो रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था लड़की को यूं खींच ले जाएगी मौ'त
पंजाब

आशु के हल्का वेस्ट की जनता से मजबूत रिश्ते के सामने फीकी दिख रही सत्ता की ताकत

लुधियाना : जब सूरज सिर पर हो, तापमान 44 डिग्री के पार चला जाए और लू के थपेड़े इंसान को घर में बंद रहने पर मजबूर कर दें, तब भी अगर कोई नेता अपने इलाके की हर गली, हर नुक्कड़, हर घर में दस्तक दे रहा हो तो समझ लीजिए वो सिर्फ नेता नहीं, जनता का सच्चा सिपाही है। ऐसा ही नाम है भारत भूषण आशु का।

एक हफ्ते बाद लुधियाना वेस्ट में उपचुनाव होने जा रहे है। एक तरफ सत्ता पक्ष की चकाचौंध, सरकारी मशीनरी और वादों की भरमार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कैंडिडेट भारत भूषण आशु जो बिना किसी सरकारी संसाधन, बिना किसी दिखावे, सिर्फ जनता के प्यार और अपने जज़्बे के दम पर चुनावी रणभूमि में डटे हुए हैं

तपती दोपहरों में जहां लोग सड़कों से दूर भागते हैं, वहीं आशु हर गली में, हर मोड़ पर, हर घर के दरवाजे पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। कहीं बुज़ुर्गों के चरण छूते हैं, कहीं बच्चों को दुलारते हैं और हर किसी से यही कहते हैं“आपका साथ रहा, तो हर मुश्किल आसान हो जाएगी। वहीं हल्का वेस्ट की जनता भी आशु का भरपूर साथ दे रही है। आशु के पक्ष में प्रचार कर रहे कांग्रेस पार्षद पति सन्नी भल्ला ने कहा ये सिर्फ़ वोट की अपील नहीं है, ये उस रिश्ते की ताज़गी है जो उन्होंने सालों की सेवा, ईमानदारी और संघर्ष से कमाई है। उनका चेहरा थकावट से भरा जरूर होता है, लेकिन आंखों में चमक वही पुरानी है—सेवा, समर्पण और बदलाव लाने की है।

उन्होंने कहा आशु ने लुधियाना के लोगों को कभी नेता और जनता का रिश्ता नहीं दिखाया बल्कि उन्होंने तो हमेशा एक परिवार जैसा रिश्ता निभाया है। आज जब वही परिवार फिर से उनके साथ खड़ा है तो सत्ता की ताक़त भी इस रिश्ते के सामने फीकी नज़र आती है।

Related Articles

Back to top button