July 7, 2025 12:23 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
गुजरात

आंखों के सामने परिवार को जलते देखा, 14 साल का पोता चला गया… हॉस्टल में चाय बनाने वाली ‘दादी मां’ की आपबीती

कहते हैं न कि भगवान का दिया सबकुछ है, बहू है, पोता है और काम-धंधा भी चल रहा है. लेकिन इस भरे पूरे परिवार पर ऐसी आफत टूट पड़ेगी उस दादी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं एयर इंडिया के विमान हादसे में अपने बुढ़ापे की लाठी खो देने वाली बॉबी बेन की. जिन्हें बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बच्चे दादी मां के नाम से जानते थे. बॉबी बेन यहां पर बच्चों के लिए चाय बनाने का काम करती थीं. उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने परिवार को जलते हुए देखा है.

बॉबी बेन का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अहमदाबाद के मेडिकल हॉस्टल पर एयर इंडिया का विमान गिरा था उस वक्त उठे धुएं और आग के गुबार के बीच बॉबी बेन दौड़तीं हुईं दिखाई दे रहीं हैं. जब बॉबी बेन से बात करके उनका दर्द जानने की कोशिश की तो उनके आंशू छलक उठे. वह बदहवास हालत में ाईजीपी कंपाउंड के बाहर फुटपाथ पर बैठी थीं. उम्र के इस पड़ाव में उनके सामने ही भरा पूरा परिवार उजड़ गया.

कंपाउंड में मौजूद था परिवार

बॉबी बेन ने बिलखते हुए बताया कि उनके परिवार में उनका पोता आकाश और बहू सीता हैं. वह तीनों मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बने कंपाउंड में रहते थे और यहां रहने वाले बच्चों के लिए चाय बनाते थे. बॉबी बेन को हॉस्टल में रहने वाले बच्चे दादी मां कहकर बुलाते थे. आकाश बहुत मेहनती लड़का था और खूब पढ़ाई करता था. गुरुवार दोपहर को हुए इस विमान हादसे के दौरान उनका परिवार कंपाउंड में ही मौजूद था.

आंखों के सामने जला परिवार

बॉबी बेन ने बताया कि उनके पोते ने उनसे आखिरी बार कहा था कि उसे नींद आ रही है. वह खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया था. वहीं बहू सीता भी उनके पास कुछ देर बाद आई और कहा कि वह आकाश को देखने जा रही है. इस दौरान बॉबी बेन चाय बनाने के काम में व्यस्त हो गईं. उन्होंने बताया है कि इसी दौरान अचानक बहुत तेज धमाके की आवाज आई. किसी को कुछ भी समझ नहीं आया. वह दौड़कर जब सबकों ढूंढने गईं तो देखा कि उनके पोते की मौत हो चुकी है. वहीं उनकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है. बहू का इलाज चल रहा है जबकि उनके पोते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button