July 8, 2025 12:55 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

बड़ी तबाही के बीच सही सलामत मिले लड्डू गोपाल, तस्वीर भावुक कर देगी

सोशल मीडिया पर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर  लगातार कई वीडियो वायरल हो रही है।  इसी बीच एक नई वीडियो सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। जी हां, एक तरफ इस हादसे में करीब 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं मलबे के बीच भगवद् गीता मिलने के बाद के बाद बाल गोपाल लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद हुई।
माना जाता है कि उड़ान के दौरान यात्रियों में से एक ने मूर्ति को अपने साथ रखा था, जिसके कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जैसे ही वीडियो वायरल हुई तो लोगों की द्वारा Comments किए जाने लगे  काश भगवान अपने साथ उन बेकसूर लोगों को भी बचा लेते।  बता दें कि इससे पहले हादसे की एक तस्वीर  मिली थी जिसमें इतनी बड़ी तबाही के बीच  भागवत गीता सही सलामत बच गई।  शुरुआत के एकाध पन्ने पर भी आग से जलने के निशान मौजूद है, लेकिन अंदर के सभी पन्ने और किताब में मौजूद भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर को कुछ नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 12 जून दोपहर लगभग 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भर रहे Air India Flight AI171 (Boeing 787-8 Dreamliner) ने टेकऑफ के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और  BJ मेडिकल कॉलेज हॉस्टल  के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में  230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य यानी कुल 242 लोग सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार 241 लोगों की मौत हो गई और केवल एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गया।  विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि उन्हें टेकऑफ के तुरंत बाद कंपन महसूस हुआ। उन्होंने इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर अपनी जान बचाई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button