July 7, 2025 8:11 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली/NCR

कहीं गिरे पेड़ तो कहीं मोबाइल टावर, दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदला और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं दिल्ली में चली तेज हवा-आंधी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरे. दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में आंधी के चलते एक मोबाइल टावर भी गिर गया.

सफदरजंग में मोबाइल टावर सड़क के बीचों-बीच गिरा, जिससे सड़क भी बाधित हो गई. यही नहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से फिरोजशाह रोड पर भी एक पेड़ गिर गया. कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति देखने को मिली, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है.

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए अगले 5 दिन और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट का अनुमान है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

सावधानी बरतने की भी सलाह दी

17, 18 और 19 जून, इन तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.

खासतौर पर लोगों से खुले इलाकों में जाने और कमजोर ढांचों के पास जाने से बचने को कहा गया है. क्योंकि तेज बारिश और हवा की वजह से पेड़ गिरने जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में अगर कोई पेड़ के नीचे खड़ा होता है तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button