July 1, 2025 1:01 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
बिहार

बिहार: शादी के दो दिन बाद प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, दोस्त के कमरे में खाया जहर, वजह क्या?

बिहार के वैशाली जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कलां गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के दो दिन बाद अपने दोस्त के घर में कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय पप्पू कुमार, जो नवादा कलां गांव का निवासी था. वहीं मृतक महिला का नाम प्रिया गुप्ता है. जानकारी के अनुसार, पप्पू कुमार कंप्यूटर क्लास चलाता था. इसी दौरान उसे प्रिया गुप्ता से प्रेम हो गया. दोनों ने 12 जून को वैशाली के महनार प्रखंड स्थित एक शिव मंदिर में शादी कर ली थी. शादी के बाद पप्पू अपनी पत्नी प्रिया को लेकर वैशाली जिले के लालगंज चला गया. पप्पू को डर था कि लड़की वाले पुलिस में शिकायत कर सकते हैं, इसलिए दोनों प्रेमी जोड़े अपने मित्र मिथिलेश के घर चले गए.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

मिथिलेश के घर पर, दोनों पति-पत्नी ने खाना खाया और सो गए. अगली सुबह, पप्पू की बहन ने मिथिलेश को फोन किया. मिथिलेश ने बताया कि दोनों चौकी पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर सोए हुए हैं. जब अंदर से बंद दरवाज़ा किसी तरह खोला गया, तो प्रिया गुप्ता मृत अवस्था में मिलीं, जबकि पप्पू बेहोशी की हालत में था. स्थानीय लोग पप्पू को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

इसके बाद, मृतक पप्पू कुमार के परिजन दोनों शवों को अपने साथ ले गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहन सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े ने भागकर वैशाली जिले के महनार में नोटरी पब्लिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र के ज़रिए शादी करने की घोषणा की थी. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button