August 10, 2025 10:07 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
पंजाब

हनीट्रैप में फंसा युवक, सोशल मीडिया से दोस्ती कर बनाया शिकार, युवती गिरफ्तार

पटियाला: रिश्ते में भतीजे लगते जसप्रीत सिंह निवासी गांव कालबंजारा, जिला संगरूर को हनीट्रैप में फंसा कर अगवा किया गया और उससे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाने वाली लड़की मनप्रीत कौर निवासी रोपड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी गांव कालबंजारा ने पुलिस को बताया कि वह खालसा कॉलेज, पटियाला में बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र है और सोशल मीडिया के माध्यम से ‘हर्षिता’ नाम की एक लड़की से उसकी दोस्ती हो गई। 3 मई 2025 को लड़की ने अपनी सहेली के जन्मदिन का बहाना बनाकर उसे अर्बन एस्टेट फेस-2 बुला लिया। वहां हर्षिता एक लड़की के साथ कार में आई और जसप्रीत सिंह भी उनके साथ बैठकर सरहिंद रोड, पटियाला चला गया।

वहां पर हर्षिता उर्फ मनप्रीत कौर कार से उतर गई और 3 अन्य युवक कार में सवार हो गए। उन्होंने जसप्रीत सिंह की आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके कान पर पिस्तौल लगाकर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल का सारा डाटा ट्रांसफर कर वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। बाद में कहा गया कि अपने दोस्तों से एक लाख रुपए मंगवाओ। दोस्तों से बात करवाने पर उन्होंने बताया कि वे केवल 20-30 हजार रुपये का ही इंतजाम कर सकते हैं। जब पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो अगले दिन शाम करीब 5:30 बजे उसे माधोपुर चौक, सरहिंद के पास कार से उतार दिया गया और वह अपने घर पहुंच गया।

इसके बाद 9 जून को जसप्रीत सिंह को उसकी सहेली के साथ आपत्तिजनक वीडियो भेजी गई, जो आरोपियों ने उसके मोबाइल से पहले ही अपने पास ट्रांसफर कर ली थी। उन्होंने धमकी दी कि यदि 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर देंगे और शिकायतकर्ता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जसप्रीत सिंह ने पुलिस को सारी जानकारी दी। जांच में पता चला कि ‘हर्षिता’ नाम बताने वाली लड़की असल में मनप्रीत कौर है और पूरी साजिश जसप्रीत सिंह के पड़ोसी सतगुर सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रची थी।

सतगुर सिंह भी गांव कालबंजारा का रहने वाला है और जसप्रीत सिंह का रिश्ते में चाचा लगता है। उसने जसप्रीत की संपत्ति को देखकर लालच में आकर यह योजना बनाई। वह खरड़ में टैक्सी चलाता था, जहां उसकी पहचान बलविंदर सिंह निवासी गढ़ी रोपड़, जुगनू निवासी रोपड़, और समनदीप सिंह निवासी भूटाल कलां से हुई। बलविंदर सिंह के माध्यम से ही उसकी जान-पहचान मनप्रीत कौर से हुई, जो खरड़ में रहती थी। जांच के अनुसार, यह पूरा प्लान सतगुर सिंह ने बनाया और ‘हर्षिता’ बनाकर मनप्रीत कौर को जसप्रीत सिंह से दोस्ती करवाई ताकि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा सके। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button