July 4, 2025 10:09 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
पंजाब

पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर NIA ने दाखिल की चार्जशीट

चंडीगढ़ : पुलिस थाने में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एसबीएस नगर जिले के काठगढ़ थाने की आसरों पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित 2024 के एक मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से जुड़ी एक साजिश का हिस्सा थे।

जानकारी के अनुसार एसबीएस नगर के राहों गांव के निवासी युगप्रीत सिंह उर्फ यूवी निहंग, जसकरण सिंह उर्फ शाह, और हरजोत सिंह उर्फ जोत हुंदल पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा NIA ने KZF के प्रमुख रणजीत सिंह उर्फ नीटा, संगठन के सदस्य जगजीत सिंह लहरी उर्फ जग्गा मियांपुर उर्फ हरि सिंह (जो फिलहाल UK में है) और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।

NIA ने इस केस को मार्च 2024 में पंजाब पुलिस से अपने हाथ में लिया था। जांच में सामने आया कि जग्गा ने UK से एक संपर्क के जरिए युगप्रीत सिंह को संगठन में शामिल किया था। इसके बाद जग्गा ने उसे KZF और अन्य के साथ मिलकर कट्टरपंथी बना दिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए उससे संपर्क बनाए रखा।

NIA का कहना है कि जग्गा ने युगप्रीत को कनाडा आधारित संस्थाओं की एक जटिल श्रृंखला के जरिए 4.36 लाख रुपये से अधिक की फंडिंग भी दी, जिसकी पहचान और जांच की जा चुकी है। युगप्रीत ने बदले में चार्जशीट में नामजद दो अन्य आरोपियों को भर्ती किया और तीनों ने 1 और 2 दिसंबर 2024 की रात पुलिस चौकी आसरो पर हमला किया। बताया गया कि तीनों आरोपियों को नवंबर 2024 की शुरुआत में उनके विदेशी हैंडलरों द्वारा ग्रेनेड उपलब्ध कराए गए थे।

Related Articles

Back to top button